myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Gangaur 2024: Worship of Gangaur Mata brings blessings for marriage

Gangaur 2024: गणगौर माता पूजा से,मिलता है सुखी वैवाहिक जीवन का वरदान

Acharya Rajrani Sharma Updated 11 Apr 2024 09:24 AM IST
Gangaur
Gangaur - फोटो : myjyotish

खास बातें

Gangaur Mata  गणगौर माता का पूजन सौभाग्य एवं सुख को प्रदान करता है. चैत्र माह में आने वाला  गणगौर पर्व बहुत धूम धाम के साथ मनाया जाता है. यह एक लोक पारंपतिक त्योहार है जो चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है. 
विज्ञापन
विज्ञापन
 Gangaur Mata  गणगौर माता का पूजन सौभाग्य एवं सुख को प्रदान करता है. चैत्र माह में आने वाला  गणगौर पर्व बहुत धूम धाम के साथ मनाया जाता है. यह एक लोक पारंपतिक त्योहार है जो चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है. 

Gangaur or Gauri Tritiya गण गौर का पर्व गौरी तृतीया के रुप में भी पूजा जाता है. चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही नवविवाहिताएं प्रतिदिन गणगौर पूजती हैं. यह पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर संपन्न होता है. 

विंध्याचल में कराएं चैत्र नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 09 अप्रैल - 17 अप्रैल 2024 - Durga Sahasranam Path Online
 
गणगौर शब्द दो शब्दों गण और गौर से मिलकर बना है. यह शिव पार्वती पूजन का समय होता है. विवाह सुख की कामनाओं को पूरा करता है. गण को शिव और गौर को माता पार्वती के रुप में पूजा जाता है. गणगौर पूजा शिव-पार्वती को समर्पित है. महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करती हैं अपने सुखी सौभाग्य की कामना करती है. इस दिन मिट्टी की मूर्ति से गणगौर बनाकर इसकी पूजा होती है. इसे गौरी तृतीया के नाम से भी जाना जाता है तथा मान्यता है कि इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

कामाख्या देवी शक्ति पीठ में चैत्र नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 09 अप्रैल -17 अप्रैल 2024 - Durga Saptashati Path Online
 

गणगौर पूजा विधि 

चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मनाए जाने वाले गणगौर पर्व की तैयारी को काफी समय पहले से ही करना शुरु कर लिया जाता है. यह महिलाओं के लिए भक्ति, गीत, नृत्य और आनंद का समय है. इसे तीज के रुप में मनाया जाता है. इस समय के दौरान तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं जिनका भोग भगवान को अर्पित करते हैं. गणगौर में गाए जाने वाले गीतों से शुभता और मंगल की प्राप्ति होती है. पूजा के समय पर देवी पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. स्त्रियां अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. इस त्यौहार की विशेष रौनक राजस्थान में देखने को मिलती है. यह त्यौहार राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के कुछ इलाकों में भी मनाया जाता है.

चैत्र नवरात्रि कालीघाट मंदिर मे पाए मां काली का आशीर्वाद मिलेगी हर बाधा से मुक्ति 09 अप्रैल -17 अप्रैल 2024
 

गणगौर पूजा महत्व विशेष 

गणगौर माता की पूजा से सौभाग्य और सुख की प्राप्ति होती है. चैत्र माह में गणगौर का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. गण गौर के पर्व को गौरी तृतीया के रूप में भी पूजा जाता है और  नवविवाहिता महिलाएं चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रतिदिन गणगौर की पूजा करती हैं.  

यह समय शिव और पार्वती की पूजा गण गौर के रुप में पूजा की जाती है, यह पूजा विवाह से संबंधित खुशियों की चाहत पूरी करती है. महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने सौभाग्य की कामना करती हैं. इस दिन मिट्टी से गणगौर बनाकर उसकी पूजा की जाती है। इसे गौरी तृतीया के नाम से भी जाना जाता है और माना जाता है कि इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

हिमाचल प्रदेश के ज्वाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर सर्व कल्याण हेतु कराएं 11000 मंत्रों का जाप और पाएं गृह शांति एवं रोग निवारण का आशीर्वाद 09 -17 अप्रैल 2024
 

 Gangaur Mata Ki Aarti  

गणगौर माता आरती
म्हारी डूंगर चढती सी बेलन जी
म्हारी मालण फुलडा से लाय |
सूरज जी थाको आरत्यों जी
चन्द्रमा जी थाको आरत्यो जी |
ब्रह्मा जी थाको आरत्यो जी
ईसर जी थाको आरत्यो जी
थाका आरतिया में आदर मेलु पादर मेलू
पान की पचास मेलू
पीली पीली मोहरा मेलू , रुपया मेलू
डेड सौ सुपारी मेलू , मोतीडा रा आखा मेलू
राजा जी रो सुवो मेलू , राणी जी री कोयल मेलू
करो न भाया की बहना आरत्यो जी
करो न सायब की गौरी आरत्यो जी
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X