myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Ganga Dussehra 2022: Do these remedies on the day of Ganga Dussehra, you will get the desired fruit

Ganga Dussehra 2022 : गंगा दशहरा के दिन करें ये उपाय, मिलेगा मनचाहा फल

MyJyotish Expert Updated 09 Jun 2022 12:31 PM IST
 गंगा दशहरा के दिन करें ये उपाय मिलेगा मनचाहा फल
 गंगा दशहरा के दिन करें ये उपाय मिलेगा मनचाहा फल - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

 गंगा दशहरा के दिन करें ये उपाय मिलेगा मनचाहा फल


गंगा दशहरा का हिंदू धर्म में बहुत बड़ा महात्म है। गंगा दशहरा इस बार 9 जून बृहस्पतिवार को पड़ा है।पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भागीरथी की तपस्या के बाद गंगा नदी ने इसी दिन भगवान शिव के जटाओं से अवतरण लिया था।  हिंदू पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है।मान्यता है की इसी तिथि को मां गंगा  धरती पर आई।

धार्मिक कथाओं के कही कही ये बताया जाता है की मां गंगा ब्रम्हा जी के कमंडल से निकल कर धरती पर आई।भागीरथी के कठोर तपस्या के कारण ही गंगा को आना पड़ा।पृथ्वी पर आने से पहले गंगा का स्वर्ग में स्थान था। इन्हें सबसे पवित्र नदी मानी जाती है।ऐसा कहा जाता है की भागीरथी अपने पूर्वजों का उद्धार के लिए गंगा नदी को धरती पर बुलाया था।
इस दिन सुबह उठकर सबसे पहले गंगा में डुबकी लगाने की महात्म है। अगर आप इस दिन गंगा नदी नहीं जा सकते है तो आप आस–पास के तालाब में जाकर गंगा जी का नाम ले कर डुबकी लगा सकते है। इस दिन अपनी क्षमता के अनुसार दान दिया जाता है। अगर ये भी नहीं हो पा रहा है तो आप नहाने के पानी में गंगा जल मिल कर स्नान कर सकते है।    

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल 

पौराणिक कथाओं के अनुसार जिस दिन गंगा पृथ्वी पर आई उस दिन दस शुभ योग बने हुए थे।और उनके ही कारण मनुष्य के दस पापों का नाश होता है। इसलिए इस दिन को दशहरा कहा जाता है।दशहरा के दिन ज्येष्ठ मास,शुक्ल पक्ष,दशमी तिथि,बुधवार ,हस्त नक्षत्र, गर करण,आनंद योग,व्यतीपात योग,कन्या का चंद्र,वृषभ का सूर्य इन दश योगों में मनुष्य गंगा स्नान करके पापों से मुक्ति पाता है।

आप डुबकी लगाते समय इस मंत्र का जाप करें ,
*  ॐ नमः शिवायै नारायण्यै दोशहरायै गंगायै नमः 

* ॐ गंगायै नमः का भी जाप कर सकते है।
गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति मिलती है। आइए जानते है की इस दिन हम ऐसा क्या उपाय करें की हमारी समस्या कम हो –

* इस दिन गंगा जी में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है। स्नान के बाद गंगा जी की आरती बंदना करें।और उनसे प्रार्थना करे की ही मां जैसे आप शीतल हो वैसे ही हमारे जीवन में शीतलता बनाए रखना।

* धन के प्राप्ति के लिए आप इस दिन गंगा नदी में स्नान करने के बाद मंदिर जाकर शिवलिंग का अभिषेक करें,और उस अभिषेक का थोड़ा सा जल बचा कर आप अपने पूरे घर में छिड़क दे।ऐसे करने से घर में से नकारात्मक ऊर्जा बाहर जातही है और घर में धन का आगमन होता है।

* यदी आपको नौकरी या प्यापार में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है तो आप इस दिन एक मिट्टी का घड़ा ले । उस में गंगा जल की कुछ बूंद और चीनी डालकर उसमे अब पूरा घड़ा पानी से भर दे। फिर उसको गरीबों को दान कर दे। मान्यता है की ऐसा करने से नौकरी में आने वाली बाधा दूर हो जायेगी।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

* अगर आप को कर्ज से मुक्ति चाहिए तो आप इस दिन अपनी लंबाई का काला धागा नाप ले और इस को एक नारियल में लपेट कर शिवलिंग के समक्ष रख दे।और भगवान से अपनी समस्या को कम करने की प्रार्थना करें। शाम में नारियल से काला धागा निकलकर इसको जल में प्रभावित कर दे । ये विधि करने के दौरान आप पीछे मुड़ कर मत देखना। मान्यता है की ऐसा करने से समस्याओं से मुक्ति मिलती है। 

* अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो आप इस दिन  गंगा जी में स्नान करे और विष नशीन्यै जिवनायै  नमोऽस्तु ते ,ताप त्रय संहन्ञ्यै प्राणेश्यै ते नमो नमः मंत्र का 11 बार जाप करें। ऐसा करने से बीमारी से मुक्ति मिलती है।

* अगर आपको आर्थिक संबंधी समस्या है तो आप इस दिन स्नान करे के एक पेड़ लगाए।ऐसा करने से आपको आर्थिक संकट से निजात मिलेगा।मान्यता है की पेड़ लगाने  से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

ये भी पढ़ें

 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X