myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Ganesh Visarjan 2023: Keep these rules in mind during Ganesh Visarjan, you will get the blessings of happiness

Ganesh Visarjan 2023: गणेश विसर्जन के दौरान इन नियमों का रखें ध्यान, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

my jyotish expert Updated 28 Sep 2023 10:49 AM IST
Ganesh Visarjan 2023
Ganesh Visarjan 2023 - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
गणेश उत्सव के दौरान गणपति बप्पा का स्वागत होता है तो वहीं इस उत्सव का समापन गणपति विसर्जन के साथ होता है. इस उत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू हो जाती है ऐसे में इसे पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह उत्सव दस दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन के साथ समाप्त होता है. इस दिन ही इस का विसर्जन समय भी होता है. वैसे तो हर कोई अपने-अपने अनुसार गणपति को घर या मंदिर में स्थापित करता है और विसर्जन करता है. लेकिन एक पूर्ण रुप से समापन तिथि के दौरान जब विसर्जन किया जाता है तो वह एक निश्चित तिथि पर होता है. इस के साथ ही गणपति जी की विदाई होती है. आइए जानते हैं गणपति विसर्जन से संबंधित विशेष बातें ओर इसका महत्व. 
  
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

गणपति विसर्जन और विशेष नियम 
 हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है. बप्पा को विघ्नहर्ता, खुश्कर्ता, विनायक आदि कई नामों से भी जाना जाता है. किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश चतुर्थी के दसवें दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन किया जाता है. कुछ लोग डेढ़, तीन, पांच या सातवें दिन भी गणपति का विसर्जन करते हैं. भगवान गणेश को विसर्जित करने से पहले उनकी विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.

गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023

गणपति आरती करनी चाहिए. यदि संभव हो तो आप हवन भी कर सकते हैं. मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी अपने घर लौटते हैं. ऐसे में उन्हें खाली हाथ विदा न किया जाए, इसलिए विसर्जन से पहले उनके हाथ में मोदक की पोटली दी जा सकती है.
 
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023

विसर्जन महत्व का प्रभाव 
गणपति विसर्जन द्वारा भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. गणेश जी का विसर्जन मिट्टी की छोटी मूर्ति है तो आप अपने घर पर ही पानी के टब में गणपति जी का विसर्जन कर सकते हैं. विसर्जन के बाद मांस, शराब आदि के सेवन से बचना चाहिए. साथ ही इस दिन शुचिता का पालन करना चाहिए. इन बातों को ध्यान में रखते हुए किया जाने वाला गणपति विसर्जन भक्तों को सुख प्रदान करता है. 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X