myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Ganesh Utsav 2023: Ganesh Utsav is about to start, worshiping Lord Gajanan will bring happiness and prosperity

Ganesh Utsav 2023: शुरू होने वाला है गणेश उत्सव, भगवान गजानन की पूजा से मिलेगा सुख समृद्धि का योग

myjyotish Updated 14 Sep 2023 02:02 PM IST
Ganesh Utsav
Ganesh Utsav - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
आने वाले कुछ समय में जल्द ही गणेश चतुर्थी आने वाली है. भाद्रपद माह में आने वाली गणेश चतुर्थी को गणेश उत्सव के रुप में उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस शुभ दिन से ही भगवान को घर लाने और उनकी स्थापना की विधि इत्यादि के कार्य भी आरंभ हो जाते हैं.

काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा 19 सितंबर 2023

हिंदू धर्म में भगवान गणेश बुद्धि और ज्ञान के देवता माना जाता है. भगवान की उपस्थिति द्वारा सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. माना जाता है कि गणपति जी जहां भी रहते हैं वहां हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

इस साल गणेश उत्सव 19 सितंबर 2023 से 28 सितंबर 2023 तक चलेगा. गणेश उत्सव के दौरान इनकी पूजा करने से वे अधिक प्रसन्न होते हैं. इनकी पूजा से देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. हर साल यह त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को शुरू होता है और दस दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है. आइए जानते हैं की गणेश उत्सव से जुड़ी विशेष बातें और पूजा द्वारा कैसे पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 
 
गणेश उत्सव का आरंभ 
गणेश उत्सव का आरंभ गणेश चतुर्थी से होता है. ऐसा माना जाता है कि जो भी कार्य शुभ समय देखकर किया जाता है वह सफल होता है और उसका लाभ बढ़ जाता है. गणपति बप्पा को घर लाने और उनकी स्थापना करने के लिए शुभ समय का ध्यान रखना जरूरी है. इस वर्ष भगवान गणेश की स्थापना का शुभ समय 19 सितंबर 2023 को सुबह 11:07 बजे से दोपहर 1:34 बजे तक है. 
 
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023

गणेश  पूजन से मिलेगा शुभ लाभ 
गणेश उत्सव के समय भगवान के पूजन एवं उनकी भक्ति द्वारा भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. भक्तों को अपने जीवन में शुभ फलों की प्राप्त होती है. जिस स्थान पर भगवान गणेश की स्थापना करनी है उसे अच्छी तरह से साफ कर शुद्ध कर लेना चाहिए और फिर भगवान की स्थापना करनी चाहिए.जिस चौकी पर इसे स्थापित करना हो उस पर लाल या पीले रंग का आसन बिछा कर स्थापना का कार्य करना चाहिए. 

भगवान को दूर्वा अवश्य अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही हल्दी, चावल, चंदन, गुलाब, सिन्दूर, मौली, मोदक, फल, फूल आदि भोग लगाना चाहिए. भगवान का पूजन सभी प्रकार के सुखों को प्रदान करता है. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X