Kartik Ganesh Chaturthi
- फोटो : my jyotish
कार्तिक माह का समय भक्ति एवं साधना का विशेष समय माना गया है. सनातन धर्म में इस माह को अत्यंत श्रेष्ठ रुप में स्थान प्राप्त है. इस का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. कार्तिक के महत्व के बारे में ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो दिन जिस देवता को समर्पित हो उस दिन उनकी पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता है.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
इसी शृंखला में कार्तिक का चतुर्थी समय प्रथम पूज्य भगवान गणेश के पुत्र गौरी को समर्पित है. कार्तिक माह के चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. इस दिन भगवान गणेश की पूजा का महत्व बहुत अधिक माना है और कार्तिक पर उनकी पूजा करने से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
कार्तिक माह की चतुर्थी पूजन
कार्तिक माह में गणेश जी की पूजा और व्रत करने से भगवान गणेश जी प्रसन्न होते हैं तथा सुखों का आशीर्वाद देते हैं शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि कार्तिक चतुर्थी का व्रत करने से धन में कभी कमी नहीं होती. व्यक्ति के जीवन में प्रेम ओर सुख का प्रभाव सदैव बना रहते हैं. कारोबार हो या व्यापार सभी में वृद्धि होती है. ऐसा भी कहा जाता है कि इस समय पर भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
गणेश चतुर्थी पूजा महत्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान गणेश की पूजा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. कार्तिक चतुर्थी के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद पूजा आरंभ करते हैं, भगवान गणेश का ध्यान करते हैं और व्रत का संकल्प लेते हैं. इसके बाद घर के मंदिर में जाकर भगवान गणेश का ध्यान करके पूजा शुरू करते हैं. इस दिन व्रत रखना भी शुभ होता है तो विधिपूर्वक व्रत करने का संकल्प लेना सुख प्रदान करता है. पूजा करते समय पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ कर भगवान का पूजन आरंभ करना चाहिए.
इसके बाद भगवान गणेश को फूल, धूप, दीप, चंदन, मोदक आदि चीजें अर्पित करते हुए पूजा करनी चाहिए. मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि इनकी पूजा से शिक्षा में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं. इससे रोग दूर होते हैं, धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. मान-सम्मान भी बढ़ता है. भगवान गणेश सभी प्रकार के दुखों का भी नाश करते हैं. गणेश पूजा के लिए कार्तिक का दिन सबसे अच्छा माना जाता है.