ganesh ji
- फोटो : google photo
गणेश उत्सव का पर्व अब समाप्ति की ओर है ऎसे में इस समय से पूर्व कुछ काम कर लिए जाएं तो उनके द्वारा घर में मौजूद परेशानियों से निजात मिल सकती है. इसके अलावा कारोबार से जुड़े समस्याएं भी समाप्त होंगी. भक्त गणपति की कृपा पाना चाहते हैं और ऎसे में इस पर्व के दौरान नियमित रुप से भक्ति भाव के साथ पूजा अराधना करते हैं. पर अब जब गणेश चतुर्थी के महापर्व के खत्म होने वाला तो अगर कुछ कार्यों को जल्द से कर लिया जाए तो इसका असर जीवन को सुखमय बना देने में सहायक होता है. इन कामों को कर लेने से किसी भी प्रकार के विवाद से मिलती है मुक्ति और आर्थि रुप से आप पहले से ज्यादा मजबूत होते चले जाते हैं.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
गणेश जी के इन उपायों से मिलेगा लाभ
अगर घर में किसी प्रकार का कल्ह मौजूद है या अशांति बनी हुई है तो गणेश उत्सव पर्व के खत्म होने से पहले कुछ उपाय कर लेने उत्तम होंगे. इन के द्वारा घर की स्थिति बेहतर होगी तनाव दूर होंगे. आपसी रिश्ते मजबूत होंगे. गणेश चतुर्थी का महापर्व 28 सितंबर तक चलने वाला है. ऎसे में माना जाता है कि भगवान गणेश सभी परेशानियों को दूर करते हैं. कैसी भी परेशानी हो, उनकी कृपा से दूर हो जाती है. घर में परेशानी है तो 7 गौमती चक्र लाएं ओर उन्हें गणपति के सामने रख दें तथा घर की शांति के लिए प्रार्थना करें ऎसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
अगर किसी कारण से कर्ज की स्थिति बनी हुई है. घर पर चीजों का अभाव है. तो आपके पास एक और अच्छा मौका है गणेश उत्सव का और इस समय पर आप लाल चंदन का तिलक भगवान जी को जरूर लगाएं और लाल चंदन के द्वारा स्वास्तिक का चिन्ह अपने मुख्य द्वार पर बनाएं ऎसा करने से कर्ज दूर होगा और घर में समृद्धि का आगमन होगा. यदि भक्ति इन कामों को सच्ची श्रद्धा और पूर्ण विश्वास के साथ करते हैं तो बप्पा की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति अवश्य ही पहले से अधिक मजबूत हो जाएगी.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
अगर बच्चों का मन शिक्षा में नहीं लग रहा हो तो इस समय पर बच्चों को सुबह के समय पीले रंग का धागा हल्दी से निर्मित किया हुआ पहनाएं. ऎसा करने से उनका मन एकाग्र होगा और शिक्षा की ओर ध्यान केन्द्रित होने लगेगा.