myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   ganesh jayanti puja mahurta importance

Ganesh Jayanti 2022 : तीन महत्वपूर्ण योग में बनेगी तिल गणेश चतुर्थी जाने शुभ पूजा मुहूर्त समय 

Myjyotish Expert Updated 04 Feb 2022 02:49 PM IST
तीन महत्वपूर्ण योग में बनेगी तिल गणेश जयंती जाने शुभ पूजा मुहूर्त समय 
तीन महत्वपूर्ण योग में बनेगी तिल गणेश जयंती जाने शुभ पूजा मुहूर्त समय  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू कैलेंडर के प्रत्येक चंद्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि गणेश चतुर्थी के रुप में मनाई जाती है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी गणेश तिल चतुर्थी के रुप में विशेष रुप से पूजी जाती है. इस दिन व्रत का पालन कियजाता है तथा तिल को मुख्य रुप से पूजा में शामिल किया प्रत्य्के मास में 2 चतुर्थी होती हैं जिसमें से शुक्ल पक्ष चतुर्थी को विनायक चतुर्थी और कृष्ण पक्ष चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. 

गणेश तिल चतुर्थी पर लगाएं गणेश जी को तिल का भोग सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण 

इस दिन तिल का दान करना शुभ माना जाता है. भगवान गणेश को तिल के लड्डू का भोग लगाया जाता है. गणेश सभी देवताओं में सर्वोच्च हैं. उन्हें विघ्न हरता कहा जाता है, जो सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करने वाले हैं. जो लोग नियमित रूप से भगवान गणेश की पूजा करते हैं, उनके घरों में सुख-समृद्धि आती है.

चतुर्थी पर तिथि मुहूर्त समय 
तिथि प्रारंभ: 04 फरवरी, सुबह 4:38 बजे
तिथि समाप्त: फरवरी 05, 3:47 पूर्वाह्न
चंद्रोदय: 04 फरवरी, सुबह 9:26 बजे
चंद्र अस्त: 04 फरवरी, रात 9:30 बजे

गणेश चतुर्थी पूजन विधि 
  • गणेश तिल चतुर्थी व्रत का पालन करने के लिए अनुष्ठान
  • व्रत रखने वाले व्यक्ति को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि अपने नित्य कर्मों को पूरा करना चाहिए.
  • मंदिर स्थल पर अगरबत्ती, दीपक आदि से भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. 
  • फूल, फल, अक्षत, रोली, मोली  अर्पित करने चाहिए. 
  • पूजा करने के बाद, पंचामृत, भगवान को तिल या तिल के लड्डू से बनी वस्तुओं का भोग लगाना चाहिए. 
  • इस व्रत को करने वाले व्यक्ति को लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. 
  • पूजा करते समय व्यक्ति को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. 
  • पूजा के दौरान व्यक्ति को गायत्री मंत्र के साथ "गणेशाय नमः" मंत्र जाप करना चाहिए-

तीन महत्वपूर्ण योग में बनेगी तिल गणेश चतुर्थी 
गणेश जयंती पर आज 4 फरवरी शुक्रवार को दो शुभ योग रवि और शिव योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष के अनुसार रवि योग और शिव योग में पूजा करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है. इसी के साथ नव ग्रहों में एक बुध आज मार्गी हो रहे हैं. बुध की मार्गी स्थिति समस्त राशियों पर अपना विशेष प्रभाव डालने वाली होगी. 



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X