vrat tyohar
- फोटो : google
अक्टूबर माह के आते ही कई सारे त्यौहार एक के बाद एक आते ही चले जाते हैं. इस बार अक्टूबर माह का समय हिंदी के आश्विन माह का समय होगा तो इस दौरान श्राद्ध पक्ष से लेकर नवरात्रों का विशेष समय रहने वाला है.
इस परे महीने में हर तिथि पर कोई न कोई धार्मिक गतिविधियां जारी रहने वाली हैं. पितृ पक्ष से लेकर नवरात्रि, एकादशी, प्रदोष व्रत और दशहरा जैसे व्रत और त्योहार अब इस माह में होने वाले हैं. आइये जानते हैं कब और किस दिन कौन सा पर्व मनाया जाने वाला है.
सर्वपितृ अमावस्या पर हरिद्वार में कराएं ब्राह्मण भोज, दूर होंगी पितृ दोष से उत्पन्न समस्त कष्ट - 14 अक्टूबर 2023
इस महीने का आरंभ तो पितरों के पूजन से होगा. इसके साथ ही संतान व्रत, षष्ठी व्रत, शारदीय नवरात्रि, एकादशी, प्रदोष व्रत, पूर्णिमा, अमावस्या, दशहरा और एकादशी के व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. इन व्रत और त्योहारों का विशेष धार्मिक महत्व है. इस महीने के व्रतों को साल के सबसे बड़े व्रतों में गिना जाता है. जीवित्पुत्रिका व्रत मनाया जाएगा जो
6 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस व्रत को बच्चों की लंबी उम्र के लिए माताएं रखती हैं.
सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न - 14 अक्टूबर 2023
इन्दिरा एकादशी का व्रत भी इस समय पर मनाया जाएगा.इस एकादशी के दिन पितरों की पूजा करने की विशेष परंपरा है. इसके बाद बुध प्रदोष व्रत होगा, अमावस्या का समय श्रद्धा का अंतिम दिन होगा इस साल महालया श्राद्ध
14 अक्टूबर को पड़ रहा है. पितृ पक्ष में महालया अमावस्या का भी विशेष महत्व है. इसके बाद से शुक्ल पक्ष आरंभ होगा और शारदीय नवरात्रि का आरंभ होगा. आइये जानते हैं सभी व्रत त्यौहारों का समय
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023
अक्टूबर माह में व्रत एवं त्यौहार 2023 लिस्ट
1 अक्टूबर 2023, रविवार, पितृ पक्ष का तीसरा श्राद्ध
2 अक्टूबर 2023, सोमवार, महात्मा गांधी जयंती, संकष्टी चतुर्थी व्रत
6 अक्टूबर 2023, शुक्रवार, श्री महालक्ष्मी व्रत समाप्त, जीवित्पुत्रिका व्रत
10 अक्टूबर 2023, मंगलवार, माघ श्राद्ध, इंदिरा एकादशी
11 अक्टूबर 2023, बुधवार, प्रदोष व्रत\
इस पितृ पक्ष गया में कराएं श्राद्ध पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 29 सितम्बर - 14 अक्टूबर 2023
14 अक्टूबर 2023, शनिवार, सर्वपितृ अमावस्या, सूर्य ग्रहण
15 अक्टूबर 2023, रविवार, शारदीय नवरात्रि प्रारंभ, महाराजा अग्रसेन जयंती.
18 अक्टूबर 2023, बुधवार, तुला संक्रांति, विनायक चतुर्थी
22 अक्टूबर 2023, रविवार, सरस्वती यज्ञ, सरस्वती विसर्जन, श्री दुर्गाष्टमी.
24 अक्टूबर 2023, मंगलवार, विजयादशमी
25 अक्टूबर 2023, बुधवार, पापांकुशा एकादशी
28 अक्टूबर 2023, शनिवार, शरद पूर्णिमा व्रत, महर्षि वाल्मिकी जयंती, चंद्र ग्रहण