Fengshui Tips
- फोटो : my jyotish
नवरात्रि के आगमन के साथ ही त्यौहारों का आगमन शुरु हो जाता है. ऎसे में घर को सुंदर और शुभ बनाने के लिए हम सभी कई तरह कि चीजों को घर पर लाते हैं. अब अगर इस दौरान फेंगशुई से जुड़ी चीजें घर में रखीं जाएं तो इनका बहुत ही शुभ प्रभाव हमें मिल सकता है. इन चीजों को घर लाने से सौभाग्य को देने वाला भी होता. त्यौहरओं के होने पर घर ले आएं ये फेंगशुई चीजें तो आपको भी मिल सकता है सुख समृद्धि के साथ साथ तरक्की का लाभ.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
इच्छाओं एवं मनोकामना पूर्ति के लिए फेंगशुई को बहुत अच्छा माना जाता है. त्यौहार के दौरान फेंगशुई से जुड़ी कुछ चीजें घर लाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है. फेंगशुई से जुड़ी ये चीजें घर लाने से सकारात्मक ऊर्जाओं का घर पर वास होता है. ऐसा माना जाता है कि इन्हें घर या ऑफिस में रखने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं कि फेंगशुई की कौन सी चीजें घर लानी आपके लिए रह सकती है शुभदायक.
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023
लाफिंग बुद्धा
फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. इसका घर पर होना सौभाग्य को बढ़ाने वाला माना गया है. लाफिंग बुद्धा घर में सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. इनके घर में होने से व्यक्ति को सकारात्मक फलों की प्राप्ति होती है. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति ऐसी जगह रखनी चाहिए कि घर में प्रवेश करते ही लोगों की नजर सबसे पहले उस पर पड़े. इसके साथ ही नियमित रुप से इनकी देखभाल करने से इनका आशीर्वाद सदैव मिलता है.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
फेंगशुई कछुआ
फेंगशुई में कछुए को सकारात्मक ऊर्जा और लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है. इसे बेहद शुभ प्रतिक के रुप में स्थान मिलता है. घरों में इसे रखने से समृद्धि आती है. इसके अलावा ऑफिस में फेंगशुई कछुआ रखने से मान-सम्मान बढ़ता है और करियर में खूब तरक्की मिलती है. वहीं इसका प्रभाव स्वास्थ्य के लाभ एवं जीवन को संयमित बनाने हेतु भी होता है.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
सिक्के
फेंगशुई में तीन चीनी सिक्कों को बहुत शुभ माना जाता है. इनके द्वारा धन की प्राप्ति एवं धन से जुड़ी समस्याएं हल हो जाती हैं. इन्हें लाल रिबन में बांधकर दरवाजे के हैंडल पर लटका देना या रखना अनुकूल होता है. इन सिक्कों को आर्थिक समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.