myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Feng Shui: These Feng Shui tips will change your life

Feng Shui : फेंगशुई के ये टिप्स बदल देंगे आपकी जिंदगी

my jyotish expert Updated 22 Nov 2023 12:01 PM IST
Fengshui Tips
Fengshui Tips - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
जीवन को सकारात्मक एवं सुखमय बनाने के लिए हम सभी कुछ न कुछ प्रयास अवश्य करते हैं. यह सभी प्रयास किसी भी रुप में हो सकते हैं. कई बार मेहनत द्वारा तो कई बार कुछ चीजों की सहायता द्वारा. ऎसे में जब हम फेंगशुई द्वारा जीवन को बेहतर करने की कोशिश करते हैं तो यह विद्या भी हम सभी के लिए बहुत अच्छी सिद्ध होती है. फेंगशुई का उपयोग बहुत पुराने समय से ही होता चला आ रहा है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

यह उर्जाओं का वह रुप है जिसके द्वारा आस पास की स्थिति को बेहतर और सकारात्मक बनाने में हम सक्षम होते हैं। यह विद्या चीन से संबंधित मानी गई है ओर उसी स्थान का इसे वास्तुशास्त्र भी माना गया है। यह दो विशेष शब्दों से निर्मित होती है जो हवा और पानी के सुखद सामंजस्य को हमारे समक्ष प्रस्तुत करती है। इस विद्या में मौजूद कुछ विशेष बातें हैं जिनके द्वारा बहुत तरह के अच्छे परिणाम हम प्राप्त कर सकते हैं. 

फेंगशुई खास वास्तु टिप्स 
फेंगशुई  से कई तरह के त्वरित लाभ हमें मिल सकते हैं. यह जीवन में धन को बढ़ाता है, सुख और सौभाग्य में वृद्धि करने वाली विद्या है. भारतीय वास्तुशास्त्र की तरह फेंगशुई भी एक चीनी वास्तुशास्त्र है। जिसमें बताए गए कई उपायों की सहायता द्वारा घर में सुख-शांति एवं मान सम्मान की वृद्धि को प्राप्त कर पाना संभव होता है. इस विद्या के उपयोग से कई तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं। 

माना जाता है कि फेंगशुई से जुड़ी इन खास चीजों को घर या ऑफिस में सही दिशा में रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।जैसे यदि सफलता के लिए घर के दरवाजे पर विंड चाइम लगाना एक बेहद अच्छा उपाय इस विद्या के अनुसार माना गया है. इसके अलावा यह जीवन में जल और वायु तत्व को इतना अनुकूल बनाने वाली विद्या है जो हमारे लिए काफी सहायक होती है. 
 
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 

फेंगशुई विद्या को विज्ञान के रुप में ही जाना गया है. यह आस पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने में सहायक होती है। लोग अपने घर की सुख-समृद्धि के लिए चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई का भी इस्तेमाल करते हैं। इसके कई दूरगामी प्रभाव भी देखने को मिलते हैं
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X