Kartik Ekadashi
- फोटो : my jyotish
एकादशी का व्रत जीवन में हर प्रकार के सुखों को प्रदान करने वाला माना गया है. हर माह की एकादशी अपने आप में खास होती है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी के दिन किया जाने वाला व्रत एवं साधना का लाभ जन्मों जन्मों तक प्राप्त होता है. इस माह में आने वाली यह एकादशी जीवन में धन से जुड़े संकटों को दूर कर देने में बहुत सहायक मानी गई है. इसके व्रत एवं पूजन द्वारा जीवन की मुश्किलें हल होने लगती हैं. कार्तिक दीपावली से पहले आने वाली रमा एकादशी देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद दिलाने वाला समय होता है. लक्ष्मी का एक नाम रमा भी है इसलिए इस समय की गई लक्ष्मी पूजा सभी प्रकार की आर्थिक तंगी समाप्त होती है. एकादशी शुभ फल प्रदान करती है. हर एक एकादशी अपने आप में विशेष फल देती है इसलिए कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का समय लक्ष्मी आगमन के लिए बहुत खास हो जाता है.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
एकादशी तिथि के दिन श्री विष्णु के नाम जाप करने से भक्तों को शक्ति एवं सिद्धि की प्राप्ति होती है. पूजा में फल, फूल, अगरबत्ती आदि से भगवान की पूजा करना जीवन में शुभ प्रभावों को देने वाला होता है. इस एकादशी के दिन और रात्रि जागरण करने का महत्व भी विशेष माना गया है. इसके साथ ही जप -तप के अलावा गरीबों को दान देने का विधान भी है. भगवान के निमित्त इस दिन सेवा कार्य करना उत्तम होता है.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
एकादशी पर लक्ष्मी नारायण पूजन
कार्तिक माह की रमा एकादशी के दिन लक्ष्मी नारायण पूजन करना अति विशेष प्रभाव देने वाला होता है. इस दिन प्रात: काल समय उठकर श्री विष्णु की पूजा की तैयारियां शुरू करनी शुभ मानी जाती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस तिथि पर कार्तिक मास का समय और साथ ही एकादशी तिथि का मेल बहुत ही उत्तम फलों को देने वाला होता है. ग्रंथों के अनुसर इस समय पर किया जाने वाला पूजन अक्षय फल प्रदान करता है. भगवान विष्णु के नाम का स्मरण करने के साथ-साथ लक्ष्मी पूजन का भी महत्व है. इस एकादशी के दिन भक्त के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और धन का आगमन होता है.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
रमा एकादशी महत्व
आर्थिक लाभ पाने के लिए एकादशी के दिन पूजा स्थान में श्री विष्णु जी के साथ देवी लक्ष्मी जी का पूजन अवश्य करना चाहिए. पूजा के बाद भगवान को खीर एवं तिल का भोग अवश्य अर्पित करना चाहिए. ऎसा करने से अन्न की कमी कभी नहीं होती है. जीवन में सुख बने रहते हैं. इस कार्य से व्यक्ति की धन संबंधी परेशानियां भी धीरे-धीरे समाप्त होने लगती हैं.