Ekadashi Fast 2023 : 27 अगस्त को मनाई जाएगी पुत्रदा एकादशी इस दिन निसंतान भी पा सकते हैं संतान का सु
- फोटो : my jyotish
संतान को पाने का सुख हर दंपति की पहली इच्छा होता है. परिवार में वंश वृद्धि का सुख हर व्यक्ति चाहता है. ऎसे में कई बार इस सुख में बाधा भी उत्पन्न होने लगती है. इस स्थिति में बचाव के लिए सावन की एकादशी बहुत ही शुभ मानी जाती है. इस एकादशी के प्रभव से व्यक्ति को संतान के सुख की प्राप्ति होती है. यह एकादशी कुछ जगहों पर पौष माह में मनाई जाती है, तो कुछ के लिए सावन में आने वाली यह एकादशी संतान के सुख को देने वाली होती है. इस एकादशी को पवित्रा एकादशी के रूप में भी मनाया जाता है. प्रत्येक माह के अनुसार इस एकादशी की पूजा और इससे प्राप्त होने वाला लाभ अत्यंत सुखद होता है.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
वंश वृद्धि एवं संतान को हर संकट से बचाने हेतु इस एकादशी का पालन अवश्य करना चाहिए. इस एकादशी में भगवान श्री विष्णु की पूजा के साथ-साथ शिव का आशीर्वाद भी प्रदान करती है. इस बार एकादशी पर कई शुभ योग होंगे जिससे इसका महत्व और भी अधिक होने वाला है. आईये जाने इस दिन बनने वाले शुभ योगों के बारे में और इस दिन किन कार्यों से प्राप्त की जा सकती है बच्चों की खुशी
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
सावन पुत्रदा एकादशी पूजा में होंगे कई शुभ योग
प्रीति योग 26 अगस्त 2023, शाम 04.27 से 27 अगस्त को दोपहर 01.27 तक रहेगा.
आयुष्मान योग 27 अगस्त 2023, दोपहर 13.27 से 28 अगस्त को सुबह 09.56 तक रहेगा.
रवि योग योग सुबह 05.56 से सुबह 07.16 (27 अगस्त 2023) तक रहेगा.
सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05.56 से सुबह 07.16 (27 अगस्त 2023) तक रहेगा
इस दिन सूर्य और बुध के एक साथ सिंह राशि में होने से बुधादित्य योग बनेगा.
नाग पंचमी पर परिवार मे सुख एवं समृद्धि प्राप्ति करने का एक मात्र उत्तम दिन, घर बैठे कराएं पूजा नागवासुकि मंदिर, प्रयागराज - 21 अगस्त 2023
एकादशी पूजा समय
एकादशी तिथि 26 अगस्त 2023 को 24:08
एकादशी तिथि 27 अगस्त 2023 को 21:32
श्रावण पुत्रदा एकादशी रविवार, 27 अगस्त 2023 को होगी.
28 अगस्त 2023 को एकादशी पारण का समय प्रातः 05:57 से प्रातः 08:31 तक.
द्वादशी पारण तिथि के दिन 18:22 बजे समाप्त.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
एकादशी उपाय
सावन एकादशी का व्रत करना बहुत शुभ होता है. इस दिन भगवान नारायण की पूजा की जाती है. प्रात:काल स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहनकर श्रीहरि का ध्यान करना चाहिए. इस दिन किया जाने वाला व्रत पुत्र सुख प्रदान करता है और इसके अलावा यह संतान संबंधी दुखों को दूर करने वाला माना जाता है. एकादशी के दिन बाल गोपाल की पूजा करना शुभ होता है. इस
भगवान की पूजा में पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए तथा माता यशोदा के साथ बाल गोपाल की पूजा अवश्य करनी चाहिए. भोग हेतु माखन मिश्री का भोग लगाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.