myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Ekadashi 2023: Do not do this work even by mistake on the day of Ekadashi, otherwise you will not get the full

Ekadashi 2023: एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो पूजा का पूरा फल नहीं मिलेगा

my jyotish expert Updated 09 Sep 2023 02:09 PM IST
Ekadashi
Ekadashi - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
एकादशी का प्रभाव बहुत शुभ समय होता है ओर इस दिन पर किए जाने वाले धार्मिक कार्य बहुत सकारात्मक होते हैं. पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी मनाई जाती है. सनातन धर्म में अजा एकादशी का विशेष महत्व है. इसके अलावा शास्त्रों में कुछ ऐसे काम भी बताए गए हैं जिन्हें एकादशी तिथि के दिन करना वर्जित माना गया है इसी के दिन रविवार का समय होना इस दिन को खास माना गया है. ऎसे में एकादशी के दिन कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए इसे ध्यान देना जरुरी होगा.
 
अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात

एकादशी की शुभता और उसकी विशेषता 
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी मनाई जाती है. अजा एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, क्योंकि ऎसा अगर गलतियां करते हैं तो परेशानी को दिखाता है. नहीं तो विष्णु हो जाते हैं नाराज. शास्त्रों में अजा एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. इस व्रत को करने से साधक को भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.अगर एकादशी के दिन कुछ खास बातों का ध्यान रख लिया जाए तो प्रभु की विशेष कृपा हमें मिल सकती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आय, आयु और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. साथ ही साथ सभी प्रकार की शारीरिक और मानसिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है. यह भी माना जाता है कि इस दिन श्री विष्णु का नाम जपने से पिशाचों का भय नहीं रहता.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

अजा एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम
सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है. अजा एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि एकादशी के दिन चावल का सेवन करने से व्यक्ति अगले जन्म में रेंगने वाला प्राणी बन सकता है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

अजा एकादशी के दिन तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए. रविवार के दिन तुलसी को तोड़ना भी शुभ नहीं होता है इसलिए एकादशी के दिन रविवार होने से तुलसी को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए. इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत शुभ होता है. एकादशी के दिन धार्मिक ग्रंथों अनुसार शुभता देने वाला होता है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X