myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Do you also have a wooden temple in your house? So know these rules of Vastu

Vastu Tips For Wooden Mandir: आपके भी घर में है लकड़ी का मंदिर? तो जान लें वास्तु के ये नियम

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 13 May 2024 02:10 PM IST
घर में लकड़ी के मंदिर के लिए वास्तुु का नियम
घर में लकड़ी के मंदिर के लिए वास्तुु का नियम - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Vastu Tips For Wooden Mandir: इन दिनों अधिकतर लोग अपने घरों में लकड़ी से बना मंदिर स्थापित करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार मंदिर की लकड़ी के लिए कौन सी लकड़ी शुभ मानी जाती है। इसी विषय में इस लेख में चर्चा की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vastu Tips For Wooden Mandir: घर में मंदिर के स्थान को सबसे पवित्र स्थान मान जाता है, क्योंकि यहां पर हम अपने भगवान की पूजा अर्चना करते हैं, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होते रहता है। इन दिनों अधिकतर लोग अपने घरों में लकड़ी का मंदिर स्थापित करते हैं। कुछ लोग घर की साज सज्जा बढ़ाने के लिए तो कुछ लोग अपनी सहूलियत के अनुसार घर में लकड़ी का मंदिर बनवाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में लकड़ी का मंदिर स्थापित करने के लिए भी वास्तु के कुछ नियम हैं। वास्तु के अनुसार घर में लकड़ी का मंदिर कुछ चुनिंदा लकड़ियों से बना हुआ ही होना चाहिए। इसके अलावा मंदिर का सही दिशा में होना बहुत महत्वता रखता है। तो आइए जानते हैं कि लकड़ी के मंदिर के वास्तु क्या कहता है।

वास्तु के अनुसार लकड़ी का मंदिर

  • वास्तु के अनुसार घर में लकड़ी का मंदिर शुभ है या अशुभ, वह इस बात पर निर्भर करता है कि मंदिर कौन सी लकड़ी से बनाया गया है। कहा जाता है कि घर के मंदिर के लिए शीशम या सागौन की लकड़ी ही शुभ मानी जाती है। इसके अलावा आपको इस बात को भी सुनिश्चित करना होगा कि उस लकड़ी पर दीमक ना लगा हो। 
  • ध्यान रखें कि लकड़ी का बना हुआ मंदिर जो आप घर पर रख रहे हैं, वह पूर्व दिशा या पूर्व-पश्चिम दिशा में ही रखा जाए। यह सिर्फ लकड़ी के मंदिर के लिए नहीं बल्कि हर एक मंदिर के लिए लागू होता है। इस दिशा में मंदिर रखने से आपका मुख सूर्योदय की दिशा, यानि कि पूर्व दिशा में होगा, जो कि शुभ माना जाता है।
  • कहा जाता है कि यदि आप घर में नया मंदिर स्थापित कर रहे हैं, तो इसके लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन शुभ होता है।
  • मंदिर में पीला या लाल कपड़ा बिछाकर रखें और धूल ना बैठने दें।
  • आपका घर का मंदिर बाथरूम और शयनकक्ष में नहीं होना चाहिए।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X