myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Diwali Ki Shopping 2023: Definitely buy these things on Diwali, every problem related to money will be solved.

Diwali Ki Shopping 2023: दिपावली पर जरूर खरीदें ये चीजें, सुलझेगी पैसों से जुड़ी हर समया

my jyotish expert Updated 07 Nov 2023 02:38 PM IST
Diwali
Diwali - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
दिपावली त्योहार पर खरीदारी करने की परंपरा है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली धनतेरस से दीपावली तक का समय वस्तुओं की खरीदारी हेतु बहुत ही शुभ माना जाता है.  इस दिन की गई खरीदारी  से घर में लक्ष्मी आती है. सभी लोग इस समय के दौरान जरूरत और क्षमता के अनुसार से चीजें खरीदते हैं. 

दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online

ज्योतिष अनुसार कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर इस समय पर घर में लाते हैं तो इसके द्वारा घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा जीवन में  शुभता आती है. इस समय पर लाई गई चीजों की स्थिति जीवन में शुभ असर दिखाती है. इनके कभी भी पैसों से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. तो आइए आपको बताते हैं क्या हैं वस्तुएं जो इस दीपावली पर लाकर आप बन सकते हैं धनवान 
 
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online

दीपावली की खरिदारी से बनेंगे मालामाल 
इन दिनों के दौरान कुछ लोग सोने-चांदी से जुड़ी चीजें खरीदते हैं. तो कुछ लोग बरतन वस्त्र इत्यादि को लेना पसंद करते हैं. इन्हीं में से ऐसी चीजों के बारे में बता करते हैं जिन्हें अगर हम अपने घर लाते हैं. तो आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. ऎसा करने से कभी भी धन से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. इसके साथ ही ग्रहों की शुभता भी हमें प्राप्त होती है. 
 
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

दीपावली के समय सोने-चांदी से जुड़ी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. किंतु इन चीजों का सामर्थ्य हर किसी के पास भी नहीं होता है. अब इस स्थिति में अगर आप ये चीजें नहीं खरीद सकते तो इस समय पर मिट्टी से बनें दीपकों को जरुर खरीना चाहिए. इस दिन पर धातु या मिट्टी दोनों से बनी चीजों में गुण उसी रुप में मिलता है. इन दीपक को अपने घर की तिजोरी में रख देना बहुत शुभ होता है विशेष रुप से इनमें एक सिक्का रख कर इन्हें रख दिया जा सकता है. इससे ना सिर्फ आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी बल्कि आपके धन में भी वृद्धि होगी.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

दीपावली के दिन कुछ मसालों को खरीदना भी बहुत शुभ माना गया है. इस समय पर तेज पत्ता, लौंग, काली मिर्च, राई को खरीदना बहुत अनुकूल होता है. इसके साथ ही इस दिन पर धनिये के बीज खरीदना शुभ माना जाता है. इन चीजों को सुख्य एवं धन का प्रतीक माना जाता है. लक्ष्मी पूजा के समय इन चीजों को देवी मां को अर्पित करना शुभ होता है. 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X