Diwali
- फोटो : my jyotish
दिपावली त्योहार पर खरीदारी करने की परंपरा है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली धनतेरस से दीपावली तक का समय वस्तुओं की खरीदारी हेतु बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन की गई खरीदारी से घर में लक्ष्मी आती है. सभी लोग इस समय के दौरान जरूरत और क्षमता के अनुसार से चीजें खरीदते हैं.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
ज्योतिष अनुसार कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर इस समय पर घर में लाते हैं तो इसके द्वारा घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा जीवन में शुभता आती है. इस समय पर लाई गई चीजों की स्थिति जीवन में शुभ असर दिखाती है. इनके कभी भी पैसों से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. तो आइए आपको बताते हैं क्या हैं वस्तुएं जो इस दीपावली पर लाकर आप बन सकते हैं धनवान
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
दीपावली की खरिदारी से बनेंगे मालामाल
इन दिनों के दौरान कुछ लोग सोने-चांदी से जुड़ी चीजें खरीदते हैं. तो कुछ लोग बरतन वस्त्र इत्यादि को लेना पसंद करते हैं. इन्हीं में से ऐसी चीजों के बारे में बता करते हैं जिन्हें अगर हम अपने घर लाते हैं. तो आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. ऎसा करने से कभी भी धन से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. इसके साथ ही ग्रहों की शुभता भी हमें प्राप्त होती है.
दीपावली के समय सोने-चांदी से जुड़ी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. किंतु अगर आप ये चीजें नहीं खरीद सकते तो इस समय पर मिट्टी से बनें दीपकों को जरुर खरीना चाहिए. इस दिन पर धातु या मिट्टी दोनों से बनी चीजों में गुण उसी रुप में मिलता है. इन दीपक को अपने घर की तिजोरी में रख देना बहुत शुभ होता है विशेष रुप से इनमें एक सिक्का रख कर इन्हें रख दिया जा सकता है. इससे ना सिर्फ आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी बल्कि आपके धन में भी वृद्धि होगी.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
दीपावली के दिन कुछ मसालों को खरीदना भी बहुत शुभ माना गया है. इस समय पर तेज पत्ता, लौंग, काली मिर्च, राई को खरीदना बहुत अनुकूल होता है. इसके साथ ही इस दिन पर धनिये के बीज खरीदना शुभ माना जाता है. इन चीजों को सुख्य एवं धन का प्रतीक माना जाता है. लक्ष्मी पूजा के समय इन चीजों को देवी मां को अर्पित करना शुभ होता है.