Diwali 2023
- फोटो : my jyotish
दीवाली का पर्व देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन पर कई तरह से धन की देवी लक्ष्मी जी तथा कुबेर भगवान का पूजन किया जाता है. साधक इस दिन लक्ष्मी कुबेर पूजन के द्वारा आर्थिक उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त करता है. दीवाली के दिन किया जाने वाला व्रत जीवन में भक्तों को प्रभु की भक्ति एवं सुख प्रदान करने वाला होता है. दीवाली के दिन आप छोटे छोटे उपायों द्वारा जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और परेशानियां दूर कर सकते हैं. इस दिन किए जाने वाले धार्मिक कार्य घर में सुख-समृद्धि को बढ़ाता है. देवी लक्ष्मी और कुबेर की कृपा पाने के लिए दीवाली के दिन विधि-विधान से पूजा करना तथा उपायों को कर लेना विशेष फल प्रदान करता है.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
दीवाली के दिन अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय
लक्ष्मी पूजन के द्वारा जहां सभी प्रकार की आर्थिक समस्याओं का निजात मिलता है वहीं इनके द्वारा भक्तों को सुख एवं समृद्धि का वरदान भी मिलता है. लक्ष्मी जी के साथ कुबेर का पूजन करने से कर्ज एवं आर्थिक तंगी से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. आइये जाने आपकी राशि अनुसार किन कार्यों को करके मिल सकता है विशेष लाभ.
मेष राशि के जातकों को दीवाली के दिन मां लक्ष्मी एवं कुबेर देव को गुड़ का भोग लगाना चाहिए.
वृष राशि वालों के लिए दीवाली के दिन लक्ष्मी कुबेर जी को खीर का भोग जरुर लगाना चाहिए. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और सुख-सौभाग्य प्रदान करते हैं.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
मिथुन राशि वालों को दीवाली के दिन लक्ष्मी जो को स्फटीक की माला चढ़ानी चाहिए. ऎसा करने से आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
कर्क राशि वालों को दीवाली के दिन पूजा के समय तुलसी और गंगाजल डालकर देवी को अर्घ्य देना चाहिए.
सिंह राशि वालों को देवी पूजन में शहद अर्पित करना चाहिए ऎसा करने से सुख, समृद्धि और धन प्राप्त होता है.
कन्या राशि वालों को लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए हरी चुनरी अर्पित करनी चाहिए.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
तुला राशि वालों को पूजा के दौरान केसर अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में दुख और परेशानियां दूर हो जाती हैं.
वृश्चिक राशि वालों को दीवाली के दिन लक्ष्मी जी को शहद और लड़डू का भोग लगाना चाहिए.
धनु राशि वालों को दीपावली के दिन पूजा में श्रीफल अवश्य अर्पित करना चाहिए.
मकर राशि वालों को लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए इस दिन तिल और गुड़ का भोग लगाना चाहिए.
कुंभ राशि वालों को लक्ष्मी जी को कुमकुम अर्पित करना चाहिए.
मीन राशि वालों को भगवान और देवी लक्ष्मी को हल्दी व कपूर अर्पित करना चाहिए.