myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Dhumavati Jayanti Upay 2024, Dhumavati Jayanti, Importance

Dhumavati Jayanti Upay 2024: मां धूमावती जयंती पर करें राशि अनुसार उपाय

Acharya RajRani Updated 10 Jun 2024 01:42 PM IST
मां धूमावती
मां धूमावती - फोटो : myjyotish

खास बातें

Dhumavati Jayanti Remedies : देवी धूमावती के पूजन में कुछ खास मंत्र जाप उत्तम माना गया है । ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष धूमावती जयंती का पर्व मनाया जाता है । धूमावती जयंती पर मंत्र जाप करना विशेष होता है जो उपाय रुप में काम करता है । 
विज्ञापन
विज्ञापन
Dhumavati Jayanti Remedies : देवी धूमावती के पूजन में कुछ खास मंत्र जाप उत्तम माना गया है । ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष धूमावती जयंती का पर्व मनाया जाता है । धूमावती जयंती पर मंत्र जाप करना विशेष होता है जो उपाय रुप में काम करता है । 

mata dhumavati puja : ज्येष्ठ माह में देवी धूमावती का पूजन बहुत शुभ माना गया है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां धूमावती का जन्म हुआ था। धूमावती जयंती पर धूमावती मंत्र करना मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है । आइये जान लेते हैं माता के राशि मंत्र जाप और इसके लाभ 
 

धूमावती माता पूजन 2024 

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मान्यता है कि माँ धूमावती की पूजा करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिल जाती है। मां धूमावती का तेज सर्वोच्च है। इन्हें श्वेत रूप और धुआं अधिक प्रिय है। इनका निवास आकाश में बादलों के बीच माना गया है। मां धूमावती की स्तुति और मंत्र का पाठ करने से सौभाग्य और समृद्धि का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है। देवी धूमावती जयंती के दिन यदि राशि अनुसार कुछ उपाय कर लिए जाएं तो इनका विशेष लाभ भक्तों को प्राप्त होता है । 


राशि अनुसार मंत्र जप


मेष राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में ‘ॐ धूम्रवर्णायै नमः।’ मंत्र का एक माला जप करना चाहिए ।।

वृषभ राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में ‘ॐ धूमावत्यै नमः।’ मंत्र का जप करना चाहिए ।

मिथुन राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में ‘ॐ धूम्रपानपरायणायै नमः।’ मंत्र का एक माला जप करना चाहिए ।

कर्क राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में ‘ॐ धूम्राक्षमथिन्यै नमः।’ मंत्र का जप करना चाहिए ।

सिंह राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में ‘ॐ धन्यायै नमः।’ मंत्र का एक माला जप करना चाहिए ।

कन्या राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में ‘ॐ धन्यस्थाननिवासिन्यै नमः।’ मंत्र का एक माला जप करना चाहिए ।

तुला राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में ‘ॐ अघोराचारसन्तुष्टायै नमः।’ मंत्र का जप करना चाहिए ।

वृश्चिक राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में ‘ॐ अघोराचारमण्डितायै नमः।’ मंत्र का एक माला जप करना चाहिए ।

धनु राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में ‘ॐ अट्टाट्टहासनिरतायै नमः।’ मंत्र का एक माला जप करना चाहिए ।

मकर राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में 'ॐ दुर्गायै नमः' मंत्र का एक माला जप करना चाहिए ।

कुंभ राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में ‘ ॐ अघोरमन्त्रपूजितायै नमः।’ मंत्र का जाप एक माला जप करना चाहिए ।

मीन राशि के जातक को देवी धूमावती माता के पूजन में  ‘ॐ अघोरमन्त्रसम्प्रीतायै नमः।’ मंत्र का पांच माला जप करना चाहिए ।

देवी धूमावती की पूजा में कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना श्रेष्ठ माना जाता है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में धूमावती जयंती का पर्व मनाया जाता है। धूमावती जयंती पर मंत्र जाप उपाय के रूप में काम करता है।माता धूमावती पूजा: ज्येष्ठ मास में देवी धूमावती की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां धूमावती का जन्म हुआ था। धूमावती जयंती पर धूमावती मंत्र का जाप करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बताए गए मंत्र जाप को शुद्ध मन से करने पर भक्तों को चमत्कारिक लाभ मिलते हैं । 

ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X