dhanteras upay
- फोटो : my jyotish
कार्तिक माह में आने वाला विशेष समय धनतेरस के रुप में देश भर में मनाया जाता है. यह उत्सव जीवन में सुख एवं समृद्धि को लाने वाला होता है. इस दिन कुबेर पूजन लक्ष्मी पूजन के साथ साथ धनवंतरी जी का पूजन भी होता है. इस दिन पर कई तरह से वस्तुओं की खरीदारी के साथ उनका पूजन किया जाता है. इस दिन पूजन के द्वारा रोग दोष दूर होते हैं तथा लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्त होती है.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
धनतेरस के दिन किए गए काम भक्तों के लिए खुशियां लाने वाले माने जाते हैं. इस दिन वस्तुओं की खरीदारी से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. राशि अनुसार काम करने से विशेष फल प्राप्त किया जा सकता है. आइए जानते हैं किन उपायों को अपनाकर आप भी अपने जीवन में समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
धनतेरस के विशेष उपाय
मेष राशि वालों को सोने के साथ गुड़ की खरीदारी करनी चाहिए. देवी पूजन से विरोधियों का भय समाप्त होता है. की शांति एवं सुख की प्राप्ति के लिए काले तिल दान करें.
वृष राशि वालों के लिए इस दिन चांदी खरीदना बहुत शुभ होता है. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और सुख-सौभाग्य प्रदान करते हैं.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
मिथुन राशि वालों को इस दिन कमलगट्टे की माला खरीदनी चाहिए इससे अर्थिक रुप से तंगी समाप्त होती है.
कर्क राशि वालों को इस दिन लाल गुलाब और चांदी लानी चाहिए
सिंह राशि वालों को इस दिन शहद तथा स्वर्ण की खरीदारी करनी चाहिए ऎसा करने से मान सम्मान के साथ समृद्धि प्राप्त होती है.
कन्या राशि वालों को इस दिन मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश लाने चाहिए इससे जीवन में सुख एवं सौभाग्य बढ़ता है दांपत्य जीवन सुखमय होता है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
तुला राशि वालों को इस दिन चांदी तथा इत्र घर में लाना चाहिए इससे जीवन में दुख कष्ट दूर होते हैं तथा प्रेम का आगमन होता है.
वृश्चिक राशि वालों को इस दिन माखन मिश्री की खरीदारी करनी चाहिए तथा स्वर्ण भी ले सकते हैं ऎसा करने से शत्रुओं की बाधाएं समाप्त होती हैं.
धनु राशि वालों को इस दिन नारियल जरूर खरीदना चाहिए ऎसा करने से धन की परेशानी दूर होती है.
मकर राशि वालों को भगवान की कृपा पाने के लिए इस दिन तिल और गुड़ खरिदना चाहिए इससे शुभता का आगमन होता है
कुंभ राशि वालों को इस दिन काले तिल तथा कच्ची हल्दी खरिदनी चाहिए ऎसा करने से शत्रुओं का नाश होता है.
मीन राशि वालों को इस दिन केसर, सोना तथा गुड़ की खरीदारी करनी चाहिए