Dhanteras 2023
- फोटो : my jyotish
धनतेरस के साथ ही आरंभ हो जाता है त्यौहारों का. इसी के साथ सुख समृद्धि की प्राप्ति एवं जीवन में खुशियों का आगमन भी होता है. इस दिन आप कई तरह के काम करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. इससे आपको आर्थिक परेशानियों से निजात भी मिल सकती है. धनतेरस पांच दिवसीय उत्सव का पहला दिन है. इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन धातु एवं अन्य चीजें खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. देवताओं के चिकित्सक धन्वंतरि का जन्म धनतेरस के दिन हुआ था, इसलिए उस दिन धन्वंतरि जयंती भी मनाई जाती है. इसके बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और अंत में भाई दूज मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इस शुभ दिन सोना, चांदी आदि कई चीजें खरीदना शुभ होता है.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
धनतेरस शुभ मुहूर्त
धनतेरस का समय लक्ष्मी पूजन के लिए विशेष माना जाता है. धन को लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है. इसलिए धनतेरस के दिन धन के साथ साथ लक्ष्मी जी का पूजन होता है. इस दिन किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए. तथा कर्ज भी नहीं लेना चाहिए खासतौर पर समृद्धि के त्योहार धनतेरस पर इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
वैदिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का आरंभ 10 नवंबर को दोपहर 12:35 बजे हो रहा है. यह तिथि 11 नवंबर दोपहर 01:57 बजे तक वैध है. ऐसे में 10 नवंबर को प्रदोष काल प्राप्त हो रहा है, इसलिए इस साल धनतेरस 10 नवंबर, शुक्रवार को है 10 नवंबर को धनतेरस पर गणेश, कुबेर और लक्ष्मी पूजा का शुभ समय शाम 05:47 बजे से शुरू होगा और यह शुभ समय शाम 07:47 बजे तक रहेगा. इस बार धनतेरस पूजा के लिए आपको 1 घंटा 56 मिनट का शुभ समय मिलेगा.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
दीपदान का समय और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
धन तेरस के दिन यम दीप दान किया जाता है इस दिन पर शाम 05:30 बजे से प्रदोष काल शुरू हो रहा है और यह जो रात 08:08 बजे तक रहेगा. वहीं वृषभ काल शाम 05:47 बजे से शाम 07:43 बजे तक रहेगा. तब इस समय पर दीप जलाना शुभ होगा इसके साथ ही धनतेरस के दिन सोना खरीदने के लिए आपको 18 घंटे 05 मिनट का शुभ समय मिलेगा. धनतेरस पर सोना खरीदने का समय रात 12:35 बजे से अगले दिन 11 नवंबर सुबह 06:40 बजे तक है. धन तेरस के दिन वस्तुओं की खरीदारी समृद्धि एवं सुख को दर्शाती है.