myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Dev Deepawali: Why is Dev Deepawali so special that even gods come to earth?

Dev Deepawali: क्यों है देव दीपावली इतनी विशेष की देवता भी आ जाते हैं पृथ्वी पर

Acharya RajRani Updated 25 Nov 2023 10:54 AM IST
dev
dev - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्तिक मास में आने वाली देव दिवाली बहुत ही धूम धाम से मनाई जाती है. माना जाता है कि देव दीपावली पर देवताओं का भी पृथ्वी पर वास होता है. इस समय ग्रहों की विशेष स्थिति के साथ-साथ देवताओं का पृथ्वी पर आगम अत्यंत प्रभाव देने वाला होता है. यह समय ऐसे कई दुर्लभ योगों से बना होता है जिसके चलते यह देव दिवाली पर्व बेहद खास फल प्रदान करता है. इस दिन की गई पूजा अक्षय फल प्रदान करती है, शास्त्रों में इस दिन की महिमा कई रूपों में बताई गई है

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में कराएं 365 दीपों का महादान एवं ब्राह्मण भोज, होगी दस महायज्ञों के समान पुण्य की प्राप्ति - 27 नवंबर 2023

देव दीपावली पर बनता है रास योग 
धर्मग्रंथों में मौजूद पंचांग गणना के अनुसार इस दिन बन रहे ग्रह योग में भगवान शिव ने त्रिपुर नामक राक्षस का विनाश किया था और तीनों लोकों को संकट से मुक्त किया था। इस दिन को रास पूर्णिमा भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने रासलीला की थी, जिसे देखने के लिए स्वयं भगवान शिव परिवर्तित रूप में पहुंचते हैं.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

देव दिवाली पर रास योग बहुत शुभ होता है. इस देव दीपावली पर कई तरह के मत हैं जिनमें से एक मत के अनुसार इस दिन भगवान धरती पर आकर रास भी करते हैं. पूर्णिमा तिथि के साथ ही रास योग प्रारंभ हो जाता है. श्री कृष्ण के रास योग का समय माना जाता है कि रात्रि से आरंभ होता है. जो मध्य रात्रि तक चलता है. कहा जाता है किए इस समय देवता भगवान की लीला का आनंद लेने यहां आते हैं. 

देवदीपावली पर क्यों है यह योग शुभ कारी 
देव दिवाली पर बनने वाला शुभ योग की स्थिति और उसके रहने के समय से संबंधित है तथा देवताओं के धरा पर होने का समय है.  देव दिवाली के दिन बनने वाले योग जीवन में सुख को देते हैं. ऎसे में इस दौरान की जाने वाली पूजा-पाठ और अनुष्ठान से जुड़े कार्यों पर का अच्छा प्रभाव पड़ता है. 

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

यह सब देव दीपावली स्थिति के अंतर्गत आता है. इस दिन पूजा का समय संपूर्ण दिवस में बना रहता है और संपूर्ण दिन ही शुभ माना जाएगा क्योंकि इस दिन देवता स्वर्ग से पृथ्वी पर आते हैं.  शास्त्रों के अनुसार जब देव स्वर्ग में निवास करने के उपरांत पृथ्वी पर आते हैं तो  कल्याणकारी समय होता है.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X