myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Destiny vs free will: How do destiny and free will interact and which idea is successful?

Destiny vs free will : नियति और स्वतंत्र इच्छा कैसे करती हैं और कौन सा विचार होता है सफल

my jyotish expert Updated 30 Oct 2023 02:42 PM IST
Destiny vs free will
Destiny vs free will - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
नियति और हमारी इच्छा शक्ति यह दोनों ही बातें कई बार अलग अलग जान पड़ती हैं लेकिन गहराई से देखने पर इनके भीतर की समानता भी अलग ही रुप में देखने को मिलती है. हम किसी चीज पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं यह हमारी स्वतंत्र इच्छा है और हमें क्या मिलता है वह हमारी नियति में होता है. व्यक्ति का जीवन इस बात से कम निर्धारित होता है कि हमारे साथ क्या होता है किंतु वह इस बात से अधिक प्रभावित होता है कि उस बात से प्रभावित होकर हमारी प्रतिक्रिया कैसी रहती है. क्योंकि नियति हमारे कार्यों का परिणाम निर्धारित करती है, न कि हमारे कार्यों को निर्धारित करती है. यह दोनों बातें उन चीजों के द्वारा सहमति और असहमति के झूले में हिचकोले खाते देखी जा सकती हैं जहां निर्णय तक पहुंच पाना हर किसी के लिए ग्राह्य न बन पाए. 

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

भाग्य और इच्छा 
भाग्य उन चीज़ों के बारे में है जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं. इसके लिए हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन इच्छा शक्ति उन चीज़ों के बारे में है जो हमारे नियंत्रण में हैं. हम यह निर्धारित नहीं कर सकते कि क्या होने वाला है, लेकिन हमारे पास हमेशा अपनी प्रतिक्रियाएँ चुनने का विकल्प होता है और अगर हम चाहें तो गलत को भी सही करके अपने पक्ष में मोड़ सकते हैं. यह कुछ वैसे भी है जैसे की किसी को पानी का गिलास आधा भरा होने पर भी खाली लग सकता है ओर किसी को भरा लग सकता है. 
 
Durga Sahasranam Path Online

हम जितना अधिक बौद्धिक एवं जगरुक बनते चले जाते हैं उतना ही बेहतर रुप से हम इस तथ्य को समझ पाएंगे. ज्ञान हमें अधिक स्वतंत्रता देता है की चीजें हमें कितनी जिम्मेदारी से चुनते हैं. भाग्य या नियति गणितीय रूप से पूर्वनिर्धारित नहीं है. गीता में, कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि उन्होंने जो कहा है उस पर वह विचार करे और फिर जैसा चाहें वैसा कार्य करे. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

अब इन स्थितियों में हममें से कई लोग चुनौतियाँ स्वीकार करते हैं और परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते हैं. लेकिन कुछ हार कर बैठ जाते हैं. बस यही अंतर है नियति ओर स्वतंत्र इच्छा शक्ति में. जब हम इस बात को समझ पाते हैं तभी मार्ग भी सुनिश्चित होते हैं.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X