myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Dahi Handi 2023 Date: When will Dahi Handi be held? Know date and its importance

Dahi Handi 2023 Date:  दही हांडी कब ? जानें डेट और इसका महत्व

MyJyotish Expert Updated 31 Aug 2023 01:31 PM IST
Dahi Handi 2023 Date:  दही हांडी कब ? जानें डेट और इसका महत्व
Dahi Handi 2023 Date:  दही हांडी कब ? जानें डेट और इसका महत्व - फोटो : my jyotish
दही हांडी का पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मोतस्व के दौरान मनाया जाता है. धूमधम से मनाया जाने वाला यह उत्सव भक्तों के बीच काफी उत्साह को दर्शाता है. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जब भगवान का अवतरण होता है तो उसकी खुशी हेतु इस उत्सव का आयोजन भी किया जाता है. यह त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी की खुशी एवं प्रसन्नता का प्रतीक भी है. देश के कुछ भागों में इस उत्सव की धूम देखते ही बनती है. इसे गोपाला के नाम से भी जाना जाता है. दही हांडी मनाने की परंपरा द्वापर युग से चली आ रही है. यह त्यौहार कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रतीक माना जाता है. इस समय पर भगवान के बालपन के स्वरुप को देखा जाता है. दही हांडी मुख्य रूप से महाराष्ट्र और गुजरात में बेहद ही विशाल स्तर पर मनाते हुए देखा जा सकता है. आज के समय में भी यह पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस साल दही हांडी उत्सव कब मनाया जाएगा और इसका महत्व.

लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

दही हांडी उत्सव समय 
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. अगले दिन 7 सितंबर 2023 को दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा.  दही हांडी मनाने की परंपरा भक्तों के द्वारा प्राचीन काल से ही चली आ रही है.  दही हांडी उत्सव का संबंध श्री कृष्ण की नटखट लीलाओं से है. भगवान कृष्ण को बचपन में दही और मक्खन बहुत प्रिय था अत: आज भी उनके उस रुप का पूजन इस प्रकार से भी किया जाता है. 

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

दही हंडी का महत्व 
दही हांडी उत्सव में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप कान्हा की पूजा की जाती है. हांडी मिट्टी से बना एक गोल पात्र होता है और उत्सव के लिए इस हांडी में दही और मक्खन भरा जाता है और फिर इसे किसी ऊंचे स्थान पर लटका दिया जाता है. लड़के और लड़कियों का एक समूह गोपाल बनकर इस खेल में भाग लेते हैं तथा मटकी फोड़ते हैं. इसे एक प्रतियोगिता के रूप में भी आयोजित किया जाता है. पौराणिक कथाओं में कान्हा अपने मित्रों के साथ माखन चुराते थे तब कई तरह की लीलाओं को किया करते थे. यही कारण है कि कान्हा माखन-चोर के नाम से प्रसिद्ध हुए. बाल गोपाल की इस हरकत से परेशान होकर गोपियाँ दही और मक्खन से भरे बर्तन को ऊँचे स्थान पर लटकाने लगीं. भगवान कृष्ण की दही चुराने की यह बचपन की लीला आज भी लोककथाओं के द्वारा उत्सव रुप में आज भी मौजूद है. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X