myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chanakya Niti: Stay away from these habits in youth, otherwise you will regret for whole life!

Chanakya Niti: जवानी में इन आदतों से रहें दूर, नहीं तो पूरी जिंदगी होगा पछतावा!

Myjyotish Expert Updated 12 Aug 2023 01:01 PM IST
Chanakya Niti: जवानी में इन आदतों से रहें दूर, नहीं तो पूरी जिंदगी होगा पछतावा!
Chanakya Niti: जवानी में इन आदतों से रहें दूर, नहीं तो पूरी जिंदगी होगा पछतावा! - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

चाणक्य ने अपने ग्रंथ में बताया कि जवानी जीवन का ऐसा दौर है, जिसके आधार पर हमारा कल तय होता है. इसमें गलती की गुंजाइश नहीं होती, क्योंकि ये आगे सजा के रूप में हमें परेशान करती हैं. जानें उन चीजों के बारे में जिनसे अगर जवानी में दूरी न बनाई जाए, तो पछतावा ही हासिल होता है.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

आचार्य चाणक्य एक ऐसे विद्वान रहे हैं, जिनमें अपनी बुद्धि और ज्ञान के जरिए पूरे शासन को पलटने की क्षमता थी. उनकी नीति के आधार पर एक साधारण सा बालक बड़े साम्राज्य का शासक बन पाया, जिसे हम चंद्रगुप्त मौर्य के रूप में जानते हैं. चाणक्य की बोली हुई बातें आज भी इतनी प्रासंगिक हैं कि इन्हें लागू करके जीवन को आसान बनाया जा सकता है. चाणक्य ने सामाजिक जीवन को ध्यान में रखकर कई बातें कही और लिखी और इन्हीं से चाणक्य नीति ग्रंथ बना.

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

चाणक्य ने अपने ग्रंथ में बताया कि जवानी जीवन का ऐसा दौर है, जिसके आधार पर हमारा कल तय होता है. इसमें गलती की गुंजाइश नहीं होती, क्योंकि ये आगे सजा के रूप में हमें परेशान करती हैं. आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे अगर जवानी में दूरी न बनाई जाए, तो पछतावा ही हासिल होता है. जानें इनके बारे में..

समय की बर्बादी: चाणक्य कहते हैं कि जवानी क्या जीवन के किसी भी दौर में समय की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. उनके मुताबिक समय बहुत बलवान है और इसका महत्व न समझा जाए, तो हमें जीवन में आगे अनगिनत समस्याओं का सामना करना पड़ता है. समय की कीमत सफलता की कुंजी है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

धन की बर्बादी : चाणक्य कहते हैं कि पैसे की बर्बादी या इसका महत्व न समझने जैसी भूल से हमें दूरी बनाए रखनी चाहिए. हम सभी जानते हैं कि पैसे का क्या महत्व है. आचार्य के अनुसार हमेशा पैसों की बचत करनी चाहिए, फिर चाहे आप कितने ही अमीर या गरीब क्यों न हो. ऐसा ही एक ऐप एकमात्र चीज है जो किसी भी वक्त आपके  काम आती है l

आलस्य: चाणक्य नीति के अनुसार आलस्य व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन है. ये अगर किसी पर हावी हो जाए, तो उसे कामयाबी के लिए पूरे जीवन संघर्ष करना पड़ता है. जवानी के दौर में तो आलस्य जैसी आदत हमसे कोसों दूर रहनी चाहिए. हमेशा याद रखना चाहिए की आलस्य करने वाले व्यक्ति का तो भगवान भी साथ नहीं देता ।

लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

क्रोध: क्रोध इंसान का सबसे बड़ा शत्रु होता है यह इंसान से ऐसे ऐसे काम करवा देता है जो वह कभी सपने में भी नहीं सोच सकताये भाव हमें सीधे बर्बादी की ओर ले जाता है. ये सच है कि जवानी में क्रोध हम पर हावी रहता है, लेकिन इस पर काबू पाने वाला ही सफल कहलाता हैl

   

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X