myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chanakya Niti: By adopting these things you can also achieve great success in life.

Chanakya Niti: इन चीजों को अपना कर आप भी पा सकते हैं जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता

my jyotish expert Updated 28 Nov 2023 11:28 AM IST
Chanakya Niti
Chanakya Niti - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ ऎसे विचार अपने विचारों द्वारा दुसरों का जीवन बदल देने वाले होते हैं उन लोगों की बातों को यदि समझा जाए तो हम सभी अपने जीवन को कई रुपों में सफल और बेहतर करा सकते हैं. इसी में यदि आप चाणक्य नीति की इन कुछ बातों का पालन करते हैं तो आप जीवन में बेहद सफल होते हैं. अपने शत्रुओं पर भी हावि होने में सफल हो सकते हैं. दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. 

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में कराएं 365 दीपों का महादान एवं ब्राह्मण भोज, होगी दस महायज्ञों के समान पुण्य की प्राप्ति - 27 नवंबर 2023

ऎसी कई चीजों को करके जीवन को बेहतर आगे रुप में सफल कर सकते हैं. जीवन में सफल लोगों के दुश्मन तो बहुत होते ही हैं, लेकिन सफलता की राह पर आगे बढ़ रहे लोगों के भी कई दुश्मन होते हैं. ऎसे में इन बातों में हम तभी सफल हो सकते हैं यदि कुछ नियमों को समझ लें. महान कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने शत्रु से बचने और शत्रु को परास्त करने के लिए विशेष उपाय बताए हैं. अगर आप इन्हें अपना लेंगे तो बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपके सामने घुटने टेक देगा.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

जीवन में सफलता को पाने का रहस्य 
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी अपने शत्रु को कम मत आंको. जीवन में कोई भी विरोधी पक्ष कभी छोटा नहीं होता है क्योंकि एक हाथी को चिंटी द्वारा परास्त होने से कोई नहीं रोक पाया है. इसलिए चाहे देह और या बुद्धि या अन्य बातें किसी को छोटा मत समझो. उसे हराने के लिए उसकी ताकत का सही अंदाजा होना बहुत जरूरी है. तभी आप उसकी कमजोर नस पर हमला कर सकते हैं और आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं.

जीवन में कभी भी हार न मानें ये एक ऎसा गुण हैं जो हमें सकारात्मक ऊर्जा से भर देने वाला होता है. शत्रु कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, घबराओ मत. न ही किसी शक्तिशाली शत्रु को देखकर हिम्मत हारनी चाहिए. अपने साहस और बुद्धि का प्रयोग करके अपनी शक्ति बढ़ायें अगर हम सकारात्मक रहेंगे तो कभी हारेंगे नही. बड़ी से बड़ी असफलता भी उस सोच से हल्की हो जाएगी. एक ना एक दिन विरोधी स्थिति व शत्रु आपके सामने आत्मसमर्पण जरूर करेगा.

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

क्रोध और शक्ति का सही उपयोग. इस बात को समझना जरुरी है की किसी शक्तिशाली शत्रु का सामना करने और उसे हराने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है. क्योंकि जब शत्रु गलती करेगा तब आप लाभ पाएंगे. इसके अलावा क्रोध से जीती हुई लड़ाई भी हार सकती है. इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और शत्रु की हर हरकत पर नजर रखें.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X