Budh Gochar
- फोटो : my jyotish
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह समय-समय पर राशि बदलते रहते हैं इस समय पर बुध का प्रभाव इसी बदलाव में होगा. गोचर में बुध कुछ शुभ योग बनाते हुए देखा जा सकता है. बुध का बदलाव सभी पर अपना असर डालने वाला होगा. बुध का आने वाला गोचर जिस राशि में होगा उसमें बुध की स्थिति काफी मजबूत होगी. कन्या राशि में बुध गोचर करने जा रहा है. जिससे भद्र राजयोग बनने जा रहा है. इस योग का कुछ न कुछ प्रभाव सभी राशि के जातकों पर जरूर देखने को मिलेगा. लेकिन बुध के स्वामित्व वाली राशियां ऐसी हैं जिनके लिए इस संयोग से आर्थिक लाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं बुध से बनने वाले इस योग का जीवन पर प्रभाव.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
भद्र योग का प्रभाव
भद्र योग को एक बहुत शुभ योग के रुप में देखा जाता है. यह बुद्धि ज्ञान को प्रदान करने वाला होता है. जीवन में सुखों को प्रदान करने वाला तथा आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए यह बेहद सकारात्मक परिणाम देता है. अभी बुध अपनी इस स्थिति पर जब होता है तो इसके बेहद अच्छे अनुकूल प्रभाव जीवन में दिखाई देते हैं बुध की दो राशियां मिथुन और कन्या वालों के लिए यह योग कई मायनों में रहने वाला है विशेष.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
मिथुन राशि
भद्र राजयोग बनने से मिथुन राशि वाले लोगों को जबरदस्त आर्थिक लाभ हो सकता है. इस समय मिथुन राशि के जातकों को छोटे व्यवसाय में सफलता मिल सकती है. साथ ही नौकरीपेशा जातकों के लिए भी यह समय सुनहरा साबित हो सकता है. जल्द ही आपको कहीं से नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. इस अवधि में व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हो सकता है. इस समय आप अपने व्यापार का विस्तार भी कर सकते हैं. रिश्तों में मजबूती आएगी तथा कुछ नए रिश्ते भी मिल सकते हैं. ये समय भ्रमण का अवसर भी दिलाने में सहायक होगा.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
कन्या राशि
भद्र राजयोग आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस समय आपको मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा. साथ ही जीवनसाथी की सलाह से किए गए काम में फायदा होगा. इस समय आप विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. साझेदारी के काम में भी फायदा हो सकता है. नये व्यापारिक समझौते हो सकते हैं. नए कामा की शुरुआत भी इस समय पर देखने को मिल सकती है.