Budh Vakri 2023: बुध होंगे वक्री मिथुन समेत इन राशियों को करना होगा इन परेशानियों का सामना
- फोटो : my jyotish
बुध का प्रभाव इस समय सिंह राशि में है और अब इस प्रभाव में बदलाव दिखने को न्मिलेगा जब बुध वक्री होकर गोचर करेंगे. बुध की स्थिति व्रकी होने के कारण कुछ प्रमुख राशियों के लिए यह स्थिति चिंता और परेशानी वाली रह सकती है. बुध ग्रह की उल्टी चाल शुरू होने के साथ ही मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए संभल कर काम करने कि सलाह ही काम आएगी. सूर्य के साथ इसका यह प्रभाव कई नवीन बदलावों को दिखाएगा.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
कब होंगे बुध वक्री से मार्गी
बुध ग्रह की चाल में व्रकता का प्रभाव 23 अगस्त की देर रात को दिखाई देगा. बुध इस समय सिंह राशि में वक्री हो रहे हैं तथा 15 सितंबर की देर रात 25:50 मिनट तक यह वक्री दिशा में अपना गोचर करने वाला है. उसके बाद यह अपनी चाल में पुन: बदलाव करने वाले हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह वक्री होने पर अशुभ प्रभाव देते हैं. बुध के वक्री होने से वृषभ, मिथुन सिंह और कन्या तुला राशियां संकट से प्रभावित हो सकती हैं. वक्री बुध का इनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
सिंह राशि में स्थित वक्री बुध का राशियों पर प्रभाव
वृष राशि
बुध के वक्री होने से अर्थिक पक्ष को लेकर चिंता अधिक हो सकती है. इस समय बोलचाल की स्थिति के कारण कुछ मतभेद भी बढ़ सकते हैं. शिक्षा प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को अपने प्रयासों को बढ़ाने की जरुरत होगी. किसी न किसी कारण से कुछ कार्यों को बार-बार करना पड़ सकता है. देरी या अन्य कारणों से दिक्कत आ सकती है.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
मिथुन राशि
बुध की वक्री चाल के कारण इस समय विचारक्षमता अधिक प्रभावित रहने वाली है. पारिवारिक जीवन में रिश्तों को लेकर कुछ तनावपूर्ण स्थिति उभर सकती है. वाद-विवाद के कारण रिश्ते खराब हो सकते हैं. इस समय वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की बहुत अधिक आवश्यकता होगी. छात्रों की पढ़ाई बाधित हो सकती है या उन्हें अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आप वाहनों और अन्य उपकरणों की खराबी से परेशान रहेंगे.
सिंह राशि
बुध के वक्री होने से आपके अचानक खर्चे बढ़ सकते हैं. इस समय के दौरान घर परिवार में भी खर्चों की वृद्धि बनी रह सकती है. स्वास्थ्य को लेकर भी थोड.अ सजग रहना होगा. किसी से उधार लेने की जरूरत पड़ सकती है. इस दौरान दोस्तों और परिवार के साथ होंगे लेकिन अकेलापन भी अनुभव होगा. लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकाल सकते हैं, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
कन्या राशि
बुध का वक्री प्रभाव होने से भावनात्मक रुप से कमजोर होंगे. इस दौरान आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, जिससे धन हानि होने की संभावना है. इस समय निवेश से हानि होगी इसलिए अभी कोई निवेश न करें तो ही ठीक रहेगा. धन व्यय या धन हानि से आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है.