myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Budh Transit: When mercury's curvature sets, these zodiac signs will have to stay safe 

Budh Transit: बुध के वक्री अस्त होने पर इन राशियों को रहना होगा संभल कर 

Jyotish expert Updated 10 May 2022 10:26 AM IST
बुध के वक्री अस्त होने पर इन राशियों को रहना होगा संभल कर 
बुध के वक्री अस्त होने पर इन राशियों को रहना होगा संभल कर  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

 बुध के वक्री अस्त होने पर इन राशियों को रहना होगा संभल कर 


बुध 10 मई को मिथुन राशि में वक्री होंगे और 13 मई को वक्री अवस्था में ही अस्त भी होंगे. बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी होते हैं इसलिए वक्री एवं अस्त होने की स्थिति बुध के स्वामित्व की राशियों सममेत अन्य पर भी असर डालने वालि होगी. जब बुध वृष राशि में वक्री अस्त होंगे तो अधिक निराश और टकराव को दर्शाने वाले हो सकते हैं. वृषभ राशि में बुध बहुत जिद्दीपन हो दर्शाता है और में दूसरे दृष्टिकोण को नहीं देखता है, इसलिए जब यह वक्री होता है, तो अधिक लोग अपने विचारों को दोगुना करने वाले होते हैं और दूसरों के दृष्टिकोण को नहीं देखना चाहते हैं. यह जिद्दी ऊर्जा आपके जीवन में माता-पिता, मीडिया स्म्चार वार्तालाप के क्षेत्र में समस्याएं पैदा कर सकती है. 10 से 30 मई तक मिथुन, वृष, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों पर ज्यादा असर दिखाई देगा इन राशि वालों को संभलना चाहिए.

मेष राशि
यह तुम्हारे दूसरे घर में हुआ है, बुध के इस गोचर से आपको अपने करियर में स्थिरता होगी, आगे बढ़ने के अधिक अवसर अभी होंगे लेकिन उन पर गति धीमी रहने वाली है. आपको नई चीजें सीखना अच्छा लग सकता है लेकिन आलस्य के चलते बार-बार प्लान में चेंज भी होगा. अच्छी स्थिति सुनिश्चित करने के लिए इस दौरान बाहर के खाने से बचना चाहिए. अपने आस पास के लोगों के साथ अधिक मतभेदों को मत पालें 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

वृषभ राशि
बुध का वक्री वृष राशि में गोचर आपकी राशि लग्न भाव में होगा. बुध के इस गोचर से आपको भाग्य का पूरा सहयोग नहीं मिलेगा. कुछ कारणों से भाग्य सहायक होने में देरी को दर्शा सकता है. आर्थिक लाभ पाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पिता का सुख प्रभावित रहेगा. वरिष्ठ लोगों की सलाह अधिक अनुकूल न भी लगे लेकिन उनकी सुन लेना ही उचित होगा. 

मिथुन राशि
मिथुन राशि में बुध का वक्री गोचर आपके द्वादश भाव में होगा. इस समय कुछ बातों को लेकर चिंताएं रहेंगी. बुध के इस गोचर से अनुकूल फल प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. इस दौरान आपको घर भी बदलना पड़ सकता है. अशुभ स्थिति से बचने हेतु बुध मंत्र जाप करना शुभदायक होगा. 

सिंह राशि
बुध का वक्री अस्त गोचर आपके लिए कुछ फैसलों को लेने से पुर्व समझदारी को दर्शा सकता है. बुध के इस गोचर से आपकी मेहनत अधिक रहेई. कुछ कार्यों को करने से प्रयास भी अधिक लगे रह सकते है. दुसरों की मदद करेंगे जिसका आने वाले समय में लाभ मिलेगा. अगर आप कोई काम धैर्य से करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी और साथ ही साथ आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. आपकी वाणी की शक्ति पर भी असर होगा शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर जाते समय छोटी कन्याओं को मिष्ठान खिलाना शुभ होगा. 

बुद्ध पूर्णिमा को सामूहिक ब्राह्मण भोज करवाकर पाएँ ऋण से मुक्ति और पुण्यों में वृद्धि, बढ़ेगा धन-धान्य

कन्या राशि
बुध का अस्त एवं वक्री गोचर कन्या राशि के लिए कुछ धीमी गति को दर्शाता है. आपकी बौद्धिक क्षमता पर सर होगा. एक साथ कई विचार होंगे लेकिन उन्हें लागू कर पाना आसान नहीं होगा. किसी काम में आपकी रुचि बढ़ेगी लेकिन अवसर कम मिल सकते हैं. 

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए बुध का अस्त वक्री गोचर आपकी व्यर्थ की यात्राओं को बढ़ा सकता है. दूसरों के साथ आपके अच्छे संबंध बन सकते हैं. इस समय धन के निवेश से जुड़े मसलों को संभल कर करने की कोशिश करनी होगी.  आप अपने विचार व्यक्त करने की पूरी कोशिश करेंगे, आपको भाई-बहनों का सहयोग अभी कुछ कम मिल पाए. परिश्रम अनुसार फल प्राप्ति कुछ सामान्य ही रह सकती है. 


अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X