मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
बुध ग्रह अभी वृष राशि में गोचर कर रहे हैं. अब वृष राशि में बुध अस्त होंगे बुध ग्रह के अस्त होने से हर राशि पर शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. त्वचा की समस्या और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लोगों के आत्मविश्वास में कमी भी आ सकती है. बुध के अस्त होने पर कुछ राशियों पर असर होगा आइये जानें वे कौन सी राशियां है जिन पर बुध के अस्त होने का असर गहरे रुप से दिखाई दे सकता है.
मिथुन
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि का स्वामी बुध है इसके चलते बुध का अस्त होना इन पर गहरे असर डाल सकता है. बुध राशि स्वामी होकर अस्त अवस्था में विराजमान रहेगा. जिससे जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है. इस दौरान आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी
कर्क राशि
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों की राशि कर्क होती है उनके लिए बुध को तीसरे और बारहवें भाव का स्वामी माना जाता है. कर्क राशि के एकादश भाव में बुध अस्त होने जा रहा है. इस दौरान आर्थिक मसलों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी. भागदौड़ के चलते अपने लाभ को संभाल पाना मुश्किल होगा.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
कन्या राशि
कन्या राशि के स्वामी भी बुध ही हैं तो यह इन्हें भावनात्मक रुप से कमजोर कर देने वाले होंगे. कार्य क्षेत्र में प्रमोशन को लेकर कुछ अटकाव रह सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी उत्पन्न हो सकती है. परिवार में परेशानी रह सकती है. अपनों से वाद-विवाद होने की संभावना है. इस दौरान कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता कुछ चिंता दे सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी.