Budh Gochar 2023
- फोटो : my jyotish
इस समय बुध का वृश्चिक राशि में गोचर कई राशि वालों को अच्छे लाभ दिला सकता है. इस समय जातकों को अच्छी यात्रा पर जाने का समय मिलाग जीवन में कुछ चीजों के कारण संतुष्टि मिलेगी. आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में भी सफल होंगे. इस दौरान वृश्चिक राशि के जातकों की नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता उभरकर सामने आएगी. वैदिक ज्योतिष में मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध को बुद्धि, ज्ञान और तर्क शक्ति का कारक ग्रह माना जाता है.
इनका राशि बदलाव भक्तों को सुख की प्राप्ति कराने वाला होता है. कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है और भाग्य भी उसका साथ देता है. आइये जानते हैं किन राशियों मिलेगा इनका अच्छा लाभ और कौन हैं जो दिवाली से पहले ही दिवाली मना लेने वाले हैं.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
बुध का वृश्चिक राशि गोचर और उसका प्रभाव
मेष
मेष राशि के जातकों को इस गोचर काल के दौरान भाग्य का साथ मिलने वाला है. आठवें घर में मौजूद बुध अचानक धन लाभ देगा. पैसा कमाने और परिवार की जरूरतों को पूरा करने में समय व्यतीत होगा. आपके काम करने के कौशल की वरिष्ठ लोग सराहना करने वाला होगा. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो गोचर अवधि के दौरान आपको अच्छा लाभ भी मिलेगा.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
वृष राशि
यह गोचर नए लोगों के साथ मुलाकात देगा और लाभ दिलाने वाला होगा. आपकी मुलाकात कुछ खास लोगों से भी हो सकती है, जिससे आपको विशेष लाभ होगा. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और सभी सदस्यों के बीच आपसी प्रेम रहेगा. नई और सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिलेगी और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
कन्या
नई संपत्ति में निवेश करने से अच्छा मुनाफा होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. भाई-बहनों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और धन में अच्छी वृद्धि होगी. बच्चों के किसी काम को लेकर आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन आपको सफलता जरूर मिलेगी. परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है और किसी सदस्य की शादी तय हो सकती है, जिससे घर में उत्सव का माहौल बनेगा.