myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Blue Gemstone: For which zodiac signs, wearing blue gemstone is considered very auspicious?

Blue Gemstone : किन राशियों के लिए नीला रत्न पहनना माना जाता है बहुत शुभ

my jyotish expert Updated 28 Nov 2023 12:29 PM IST
benefits of wearing Shani's gemstone sapphire
benefits of wearing Shani's gemstone sapphire - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
माना जाता है शनि के प्रभाव का किसी व्यक्ति को किस प्रकार के परिणाम मिलेंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति की कुंडली में शनि किस स्थिति में है या किस भाव में है. क्योंकि शनि का गोचर सभी राशियों पर अलग-अलग परिणाम देता है.  ज्योतिष में शनि को कर्म सेवा भाव का कारक ग्रह माना जाता है. इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में है तो उस व्यक्ति को जीवन में कई सुख-सुविधाएं मिलती हैं.

शनि के प्रभाव के कारण ही हर कोई शनि के गोचर पर नजर रखता है. जिस जातक की कुंडली में शनि लग्न भाव यानि प्रथम स्थान में होता है उसके लिए गोचर काल अत्यंत अलग फल होता है. इस दौरान शनि के मजबूत स्थिति में होने पर व्यक्ति को सभी सुख-सुविधाएं मिलती हैं और कई परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है. व्यक्ति के कार्यक्षेत्र का जीवन सुखी रहता है.

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में कराएं 365 दीपों का महादान एवं ब्राह्मण भोज, होगी दस महायज्ञों के समान पुण्य की प्राप्ति - 27 नवंबर 2023

यदि कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है
यदि कुंडली में शनि की स्थिति शुभ नहीं है तो व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. धन संबंधी परेशानियां परेशान करती हैं और भौतिक वस्तुओं की कमी बनी रहती है. इसके अलावा काम के सफल होने की संभावना कम होती है और अचानक खर्चे बढ़ने लगते हैं, जिससे गरीबी का सामना करना पड़ सकता है. शनि के कमजोर होने से समाज में सम्मान कम होने लगता है  अगर यह सब हो रहा है तो समझ लें कि कुंडली में शनि की स्थिति ठीक नहीं है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

रत्न शास्त्र में उपरत्न और रत्न दोनों का वर्णन मिलता है. ऎसे में शनि रत्न का चयन बहुत सावधानी से करना चाहिए नीले रंग के रत्न का संबंध शनि से आता है. शनि का मुख्य रत्न नीलम है, लेकिन नीले रंग के अन्य रत्न भी इस से संबंधित माने गए हैं. इसके लिए नीला पुखराज, या नीली रत्न भी पहन सकते हैं. इसमें नीलम के समान फल देने की क्षमता होती है. आइए जानते हैं नीले रत्न के फायदे और अन्य बातें 

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

इन राशियों के लोग धारण करें
नीला पुखराज वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोग पहन सकते हैं. क्योंकि मकर और कुंभ राशि के स्वामी स्वयं शनि देव हैं और वृषभ राशि के स्वामी शनि हैं. जो शनि के मित्र हैं. वहीं, अगर कुंडली में यह शुभ स्थिति में यानी उच्च स्थान पर है तो भी नीला पुखराज धारण किया जा सकता है.  शनि के नीले रत्न का उपयोग जीवन में सुख एवं समृद्धि को प्रदान करता है. शनि के उपयोग द्वारा सभी प्रकार के लाभ भी व्यक्ति को प्राप्त होते हैं. 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X