myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Basant Panchami 2022 auspicios yoga importance

Basant Panchami 2022 :वसंत पंचमी पर बन रहे कई शुभ योग, जानिए महत्व और प्रभाव

Myjyotish Expert Updated 02 Feb 2022 01:40 PM IST
वसंत पंचमी
वसंत पंचमी - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्येक वर्ष सनातन धर्म के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी पर्व को वागेश्वरी या सरस्वती जयन्ती के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान की अधिष्ठात्रि देवी माता सरस्वस्ती की पूजा करना अत्यंत ही शुभ होता है। वसंत पंचमी के बारे में कई पौराणिक व्रत कथाएँ ब्रह्म वैवराता पुराण और मत्स्य पुराण से संबंधित हैं। 2022 में वसंत पंचमी शनिवार 5 फरवरी को मनाया जाएगा। आइए जानते हैं सरस्वती पूजन से सम्बंधित जानकारी के साथ ख़ास व रोचक तथ्य….

वसंत ऋतु के समय प्रकृति नया रूप धारण करती है। प्रतीत होता है कि जैसे प्रकृति पुराने वस्त्र उतार कर नए धारण कर रही हो। इसलिए वसंत पंचमी के समय रंगों से त्योहार का आरम्भ करते हैं। वसंत पंचमी का समय बहुत ही शुभ माना जाता है। इसलिए इसे अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं। सरस्वती माँ का पूजन दीपावली व नवरात्रि में भी होता है, परन्तु वसंत पंचमी को सरस्वती पूजन का अधिक महत्व होता है।

वसंत का महत्वः- 

मान्यता है कि इस दिन अपनी पत्नी रति के साथ कामदेव पृथ्वी पर अपने मित्र वसंत से मिलने आते हैं।
देवी सरस्वती के जन्म का उद्देश्य भी संसार में काम और ज्ञान का संतुलन बनाए रखना है। एक बार ब्रह्मा जी की मूक रचना बग़ैर आवाज के उदास सी हो गई तब वसंत पंचमी को ब्रह्माजी ने द्वारा शारदा के दर्शन करने के बाद माता ने वीणा के सुरों से मौन बने लोक में स्वर भर दिए।

देवी सरस्वती की उत्पत्तिः- 

सृष्टि रचते समय योनि की रचना करने के पश्चात् भी ब्रह्मा जी संतुष्ट नहीं हुए। तब ब्रह्मा जी द्वारा उनके कमंडल से कुछ जल पृथ्वी पर छिड़का गया जिससे एक चारभुजी स्त्री प्रकट हुई। उनके एक हाथ वीणा थी तो दूसरे हाथ से वरदान देने की मुद्रा बनी हुई थी। इस स्त्री यानी माँ सरस्वती के वीणा बजाते ही समस्त सृष्टि नाद हुआ और सृष्टि स्वरों से गूंज उठी। इन्हीं संगीत की देवी सरस्वती को वागीश्वरी देवी, माँ भगवती, शारदा माता, वीणावादनी और वाग्देवी आदि नामों से जाना जाता है।

माना जाता है कि इसी दिन माता सरस्वती प्रकट हुई थी, इसलिए वसंत पंचमी उन्हें समर्पित त्योहार है। पुराणों में भी लिखा है कि भगवान कृष्ण के वरदान के आधार पर वसंत पंचमी पर देवी सरस्वती पूज्य हैं।

विशेष योगः- 

गुप्त नवरात्रि के साथ ही इस बार वसंत पंचमी पर सिद्धि योग बनने जा रहा है, जो विद्यार्थियों, साधकों, भक्तों और ज्ञान प्राप्ति की चाहत रखने वालों हेतु बेहद शुभ होगा। बुध ग्रह बुद्धि का कारक है। चतुर्थी तिथि यानी की वसंत पंचमी के एक दिन पूर्व बुध ग्रह मार्गी होने से बुद्धादित्य योग का प्रभाव भी होगा।

पूजन उपाय व मंत्रः- 

 श्री गणेश की पूजा और कलश स्थापना के पश्चात् ही कोई पूजा आरंभ करनी चाहिए। विधिवत देवी सरस्वती का पूजन आरंभ करें और सरस्वती स्तोत्र का पाठ करें। देवी सरस्वती की कृपा पाने हेतु सर्वश्रेष्ठ मंत्र का स्वर में सात बार जाप करें।
या कुंदेंदु तुषार हार-धवला या शुभ्रा वस्त्रावृता,
या वीणा वर दण्ड मंडित करा या श्वेत पद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शङ्कर प्रभृतिभिर्देवै: सदा वन्दित, 
सा मां पातु सरस्वती भगवती नि: शेष जाड्यापहा।।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X