Barsana Temple
- फोटो : google
राधा की जन्म स्थली बरसाना का दर्शन भक्तों के मनोरथों को पूर्ण करने वाला होता है. राधा रानी का जन्मोत्सव होने साथा स्थी इस स्थान की पवित्रता एवं शुभता उनके द्वारा किए जाने वाले शुभ प्रभावों को दर्शाती है. राधा रानी के इस स्थान को चमत्कारिक तपस्थल के रुप में भी जाना जाता है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. अगर राधा जी के जन्म स्थल पर बरसाना जाने का जब भी समय मिले तो उस स्थान के साथ साथ उन जगहों के दर्शन भी अवश्य कर लेने चाहिए जिन पर राधा जी की पद छाप सदैव बनी रही है. बरसाना में स्थित कुछ मंदिरों के दर्शन जरूर करने चाहिए. आइए जानते हैं कि राधा जी के आशीर्वाद को पाने हेतु किन जगहों पर जाने से आपको मिलता है लाभ.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. राधाष्टमी का त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक पंद्रह दिन बाद मनाया जाता है. भक्तों कौ जीवन में एक बार तो अवश्य ही राधा रानी के इन मंदिरों के दर्शन जरूर करने चाहिए. ऐसा करने से आप पर सदैव राधा रानी की कृपा बनी रहेगी. आइए जानते हैं बरसाने में राधा रानी के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
राधा रानी मंदिर बरसाना
बरसाना में राधा रानी का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. बरसाना के मध्य में एक पहाड़ी है. जिस पर राधा रानी का यह मंदिर स्थित है. इसे राधा रानी का महल भी कहा जाता है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण राजा वीर सिंह ने करवाया था. राधा रानी मंदिर में राधा अष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
ललिता मंदिर बरसाना
राधा रानी की आठ सखियाँ थीं जिन्हें अष्टसखी कहा जाता है. इनका मंदिर श्रीधाम वृन्दावन में भी स्थित है. इनमें भी ललित सबसे सुन्दर था. ललिता मंदिर ललिता देवी को ही समर्पित है. यह अटोरा पर्वत नामक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि रानी ललिता कृष्ण से उतना ही प्यार करती थीं जितना राधा उनसे करती थीं. मान्यतओं के अनुसार ललिता ने ही मीरा के रूप में जन्म लिया था. ऐसे में ललिता मंदिर के दर्शन करने से आपको राधा रानी और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है.
प्रिया कुंड बरसाना, मान मंदिर बरसाना, कीर्ति मंदिर बरसाना, राधा कृष्ण बाग बरसाना इत्यादि स्थल भी बहुत ही शुभ माने जाते हैं.