myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Barsana Temple: One gets the happiness of salvation by visiting Barsana, the birthplace of Radharani.

Barsana Temple : राधारानी की जन्मस्थली बरसाना के दर्शन करने से मिलता है मोक्ष का सुख

my jyotish expert Updated 25 Sep 2023 11:25 AM IST
Barsana Temple
Barsana Temple - फोटो : google
राधा की जन्म स्थली बरसाना का दर्शन भक्तों के मनोरथों को पूर्ण करने वाला होता है.  राधा रानी का जन्मोत्सव होने साथा स्थी इस स्थान की पवित्रता एवं शुभता उनके द्वारा किए जाने वाले शुभ प्रभावों को दर्शाती है. राधा रानी के इस स्थान को चमत्कारिक तपस्थल के रुप में भी जाना जाता है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. अगर राधा जी के जन्म स्थल  पर बरसाना जाने का जब भी समय मिले तो उस स्थान के साथ साथ उन जगहों के दर्शन भी अवश्य कर लेने चाहिए जिन पर राधा जी की पद छाप सदैव बनी रही है. बरसाना में स्थित कुछ मंदिरों के दर्शन जरूर करने चाहिए. आइए जानते हैं कि राधा जी के आशीर्वाद को पाने हेतु किन जगहों पर जाने से आपको मिलता है लाभ. 
 
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. राधाष्टमी का त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक पंद्रह दिन बाद मनाया जाता है. भक्तों कौ जीवन में एक बार तो अवश्य ही राधा रानी के इन मंदिरों के दर्शन जरूर करने चाहिए. ऐसा करने से आप पर सदैव राधा रानी की कृपा बनी रहेगी. आइए जानते हैं बरसाने में राधा रानी के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में.

गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023

राधा रानी मंदिर बरसाना
बरसाना में राधा रानी का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. बरसाना के मध्य में एक पहाड़ी है. जिस पर राधा रानी का यह मंदिर स्थित है. इसे राधा रानी का महल भी कहा जाता है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण राजा वीर सिंह ने करवाया था. राधा रानी मंदिर में राधा अष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
  
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

ललिता मंदिर बरसाना
राधा रानी की आठ सखियाँ थीं जिन्हें अष्टसखी कहा जाता है. इनका मंदिर श्रीधाम वृन्दावन में भी स्थित है. इनमें भी ललित सबसे सुन्दर था. ललिता मंदिर ललिता देवी को ही समर्पित है. यह अटोरा पर्वत नामक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि रानी ललिता कृष्ण से उतना ही प्यार करती थीं जितना राधा उनसे करती थीं. मान्यतओं के अनुसार ललिता ने ही मीरा के रूप में जन्म लिया था. ऐसे में ललिता मंदिर के दर्शन करने से आपको राधा रानी और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है. 

प्रिया कुंड बरसाना, मान मंदिर बरसाना, कीर्ति मंदिर बरसाना, राधा कृष्ण बाग बरसाना इत्यादि स्थल भी बहुत ही शुभ माने जाते हैं. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X