myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Bada Mangal 2024: Third Bada Mangal, today these zodiac signs will get benefit by worshiping Hanuman ji

Bada Mangal 2024: तीसरा बड़ा मंगल, आज हनुमान जी की पूजा से मिलेगा इन राशियों को लाभ

Acharya RajRani Updated 11 Jun 2024 09:45 AM IST
तीसरा बड़ा मंगल
तीसरा बड़ा मंगल - फोटो : myjyotish

खास बातें

Bada Mangal Puja Vidhi: ज्येष्ठ माह का तीसरा मंगल 11 जून 2024 को होगा। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मिल सकता है इन राशियों को विशेष लाभ। ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार बड़े मंगल के नाम से जाने जाते हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन
Bada Mangal Puja Vidhi: ज्येष्ठ माह का तीसरा मंगल 11 जून 2024 को होगा। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मिल सकता है इन राशियों को विशेष लाभ। ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार बड़े मंगल के नाम से जाने जाते हैं। आइये जानें आपकी राशि अनुसार कैसे मिलेगा विशेष लाभ 

Bada Mangal 2024 Upay तीसरे बड़ा मंगल के दिन अगर कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो इसके द्वारा आर्थिक समृद्धि के साथ ही दुश्मनों से निजात मिलना भी संभव होगा। मेष से लेकर मीन तक जानें कौन सी राशि पाएगी विशेष लाभ। 


तीसरा मंगल के दिन कैसे करें हनुमान जी का पूजन 

ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल 11 जून को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी संकट नष्ट हो जाते हैं, तो आइए जानते हैं इस दिन की पूजा विधि।
इस दिन को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस दौरान अगर हनुमान जी के अपनी राशि अनुसार भोग अर्पित किया जाए एवं मेष से मीन तक के राशि वाले भगवान के नाम का स्मरण करें तो मिलेगा खास लाभ। मंगलवार जब बड़े मंगल के नाम से जाना जाता है तो इसका बड़ा फल भी मिलता है। यह दिन पारंपरिक रूप से भगवान हनुमान को समर्पित होता है। इस अवसर पर लोग भगवान हनुमान की पूजा करते हैं। 

इस दिन भक्त को सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए। व्रत का संकल्प लेना चाहिए, हनुमान जी को लाल रंग का चोला चढ़ाना चाहिए। भगवान का नाम स्मरण करते हुए धूप दीप अर्पित करना चाहिए। बूंदी को प्रसाद रुप में चढ़ाना चाहिए। भगवान की शुद्ध चित्त मन से की गई पूजा दूर करेगी सभी कष्ट। 


इन राशियों को मिलेगा विशेष प्रभाव 

हनुमान जी की कुछ प्रिय राशियां हैं जिनके अनुसार जातक अगर पूजा करें तो उसे शुभ फल मिलते हैं। ऎसे में  इन राशियों के जातकों के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन बहुत शुभ होता है। ग्रहों की शुभता के साथ मिलेगा सुख समृद्धि का लाभ। 

मेष राशि और वृश्चिक राशि
मेष राशि और वृश्चिक राशि के जातकों की बात करें तो मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है। इन दोनों राशि के जातक शुभ फल की प्राप्ति के लिए हनुमान जी की पूजा करें तो मिलेगा मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद 

कर्क और सिंह राशि
इस राशि के जातकों पर भी हनुमान जी कृपा विशेष रुप से मिलती है। चंद्र देव ओर सूर्य देव इन राशियों के स्वामी होते हैं। आज भगवान के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जला कर पूजन करने से कारोबार में सफलता का सुख प्राप्त होगा। 

ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X