myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Astrology zodiac signs shani effects 7 years significance

जाने 7 वर्षों के बाद किन राशियों को मिलेगी शनि के प्रभाव से मुक्ति

My jyotish expert Updated 17 Dec 2021 09:46 AM IST
shani sade sati
shani sade sati - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
 ऐसा माना जा रहा है कि 7 वर्षों के बाद से कुछ ही राशियां है जिन पर से शनि का प्रभाव खत्म हो सकता है, शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर शनि मंद गति से अगर किसी राशि में प्रवेश करता है तो उस राशि में प्रवेश करने में करीब ढाई साल लग जाते हैं, और ऐसे में ही ढाई साल बाद शनि का दूसरी राशि में परिवर्तन हो रहा है, और यहां परिवर्तन 29 अप्रैल 2022 को होगा,

 ऐसा माना जाता है कि हर व्यक्ति को अपनी पूरी जीवन में तीन बार शनि का प्रभाव जरूर होता है, और यह तीनों बार शनि साढ़े साती का सामना करना ही पड़ता है, लेकिन ऐसा भी माना जाता है कि इस परिवर्तन से शनि का प्रभाव अच्छा भी होता है, और कुछ लोगों के लिए तो यह वरदान के रुप में भी माना जाता है, और यह जरूरी नहीं होता कि सबके लिए अच्छा ही साबित होगा, आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि अगर हमारी राशि पर शनि का प्रभाव होता है तो कैसा होगा, हम आपको बता दें कि वह आपके आपके कुंडली के ऊपर निर्भर करता है, कि आपके पर अच्छा प्रभाव होगा या नहीं, अगर शनि कितना भी मंद गति से किसी राशि में परिवर्तन करता है तो उसे करने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है, ऐसे में शनि का आगमन 29 अप्रैल को होने जा रहा है, जिसमें शनि का दूसरी राशि में परिवर्तन होने जा रहा है |

 ऐसे में शनि 2022 में परिवर्तन के दौरान कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, ऐसा माना जा रहा है किस राशि में शनि का प्रवेश करीब 30 साल बाद होगा, और यह बहुत ही लंबा समय होगा शनि का कुंभ राशि में प्रवेश का, ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार शनि इस राशि के स्वामी ग्रह भी होंगे, और शनि का इस आगमन के दौरान कुछ राशियों पर अच्छा साबित होने वाला है तो कुछ राशियों के लिए बहुत ही बुरा, शनि के इस परिवर्तन से धनु राशि वाले जातकों को इससे मुक्ति मिल सकती है, जिसके बाद से इस राशि वाले जातको के लिए अच्छे दिन साबित होंगे, शनि के आगमन से जो भी काम रूके हुए थे वह पूरे हो जाएंगे, जिसके बाद से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, और आपको शनि के प्रभाव से मुक्ति मिल जाएगी |

 इसके अलावा अगर हम बात करें मीन राशि वाले जातकों के बारे में तो उनके जीवन में शनि साढ़े साती का आगमन हो जाएगा, जिसके बाद मीन राशि वालों के लिए शुभ साबित नहीं होगा, शनि के इस आगमन से उन्हें बहुत ही सोच समझ कर किसी भी काम को करना होगा, और जिस भी कुंडली में शनि की स्थिति शुभ नहीं होगी, उन्हें बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ेगी, उन्हें कोई भी काम करने के दौरान बहुत ही सतर्क रहना होगा, अगर आप किसी भी व्यापार में अगर पैसे खर्च करने की सोच रहे हैं तो आपको बिना किसी के राय के बगैर अगर पैसे खर्च करते हैं तो हानि होने की संभावना बनी रहेगी, जिसके वजह से आपके स्वास्थ्य पर अधिक प्रभाव पड़ेगा, और तो और अगर आप यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आप अकेले यात्रा ना करें, आपके जीवन में आप की आर्थिक स्थिति को लेकर काफी सावधान रहना होगा, धन की कमी होने की संभावना है, शनि साढ़े साती का प्रभाव मीन राशि के अलावा मकर राशि और कुंभ वालों जातकों पर बनी रहेगी, जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक रहेगी तो वही कुछ राशि को पर नकारात्मक प्रभाव ज्यादा हो सकती है |

 अगर हम बात करें मिथुन राशि और तुला राशि वाले जातकों के बारे में तो इन राशियों पर शनि ढय्या के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी |

 अगर हम बात करें वही वृश्चिक राशि वालों के बारे में तो इन पर शनि का प्रभाव पड़ेगा, और शनि का प्रभाव ढाई साल कि अवधि तक रह सकती है, और शनि के आगमन से इन राशियों पर प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही पड़ेगा, इन राशि के लोगों को कोई भी काम को सोच समझ कर करना होगा |
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X