Astrology TRANSIT 2023: सिंह राशि में बना बुधादित्य योग इन 4 राशियों के लिए होगा शानदार जानें क्या ह
- फोटो : my jyotish
कुछ शुभ योगों की अगर बात की जाए तो ज्योतिष अनुसार बुधादित्य योग उसमें से एक है. यह एक शुभ योग होता है. इसके अलावा यह बेहद सकारात्मक रुप से अपना प्रभाव डालता है. सिंह राशि में बुध के साथ सूर्य की स्थिति इसी योग को निर्मित कर रही है. ग्रहों के राजा सूर्य और बुधी के कारक बुध का एक साथ होना इस योग को प्रभावित करता है. इनके द्वारा व्यक्ति को कई शुभ परिणाम मिलते हैं. सूर्य के साथ बुध का सिंह राशि में गोचर 4 राशियों के लिए बेहद शुभ फलदायी हो सकता है. इन राशियों के लिए कुछ नए काम में सफलत अपाने का समय होगा. इस योग की कृपा से इन राशियों को धन लाभ होगा, नौकरी में प्रमोशन और नई नौकरी मिलने के योग बन सकते हैं.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
बुध और सूय का का सिंह राशि में यह योग होने से मिलेगा बड़ा लाभ सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. स्वराशि सिंह में सूर्य मित्र बुध के साथ है सभी राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन कुछ राशियों को लाभ होने की उम्मीद है. जानिए सूर्य गोचर के सकारात्मक प्रभाव.
बुधादित्य योग का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
धन लाभ प्राप्ति का मौका मिल सकता है.फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है या टैक्स रिटर्न से अचानक धन लाभ हो सकता है. इस दौरान आप सुख-सुविधाओं पर धन खर्च करेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय काम में अच्छे परिणाम देने वाला होगा.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
मिथुन राशि
यह योग आपकी राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकता है. जो लोग नौकरी करते हैं, उनका प्रमोशन हो सकता है. बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपके काम की सराहना कर सकते हैं. किसी यात्रा पर जा सकते हैं. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती का माहौल रहेगा. इस एक महीने में आपके सभी काम पूरे हो जाएंगे, खासकर वो काम जो काफी समय से अधूरे हैं.
सिंह राशि
यह योग आपकी राशि में अच्छा रहेगा. करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिल सकते हैं. इस दौरान आपकी वाणी का प्रभाव दूसरों पर भी होगा. इससे आपके लिए तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं. बिजनेस करने वाले लोगों को मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है, वहीं नौकरीपेशा लोग नई नौकरी पाने में सफल हो सकते हैं. आपका काम बोलेगा.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
कन्या राशि
यह समय आमदनी बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. विदेशी कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं. कड़ी मेहनत के दम पर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सफल हो सकते हैं. इस दौरान समय अनुकूल है और यात्रा का लाभ भी प्राप्त होगा.