Astro Tips
- फोटो : my jyotish
कई बार जीवन में हमारे समक्ष अनेक प्रकार की अड़चने परेशानी का कारण बनती हैं. काम बनते-बनते अटक जाते हैं तो इस स्थिति में कुछ ज्योतिष उपायों को यदि हम कर लेते हैं तो उनका एक शुभ प्रभाव हमारे जीवन पर बना रहता है. यह उपाय बेहद सरल होते हैं लेकिन इनके परिणाम अत्यंत ही विशेष माने जाते हैं. कई बार ग्रहों के दोष या फिर ग्रह पीड़ा द्वारा परेशानी के चलते हम अपने काम बीच में ही छोड़ देने का विचार भी बना बैठते हैं. इन उलझनों के समाधान के लिए यदि ग्रह एवं नक्षत्रों से जुड़े उपायों को किया जाए तो इसका प्रभाव जीवन में सफलता के मार्ग खोल देने वाला होता है.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
ज्योतिष अनुसार हल्दी और लौंग का उपाय
ज्योतिष में कुछ ऎसे मसाले हैं जिनका उपयोग करने से बहुत शुभता मिलती है इसी में है हल्दी और लौंग जिन्हें बहुत विशेष महत्व दिया जाता है. यह दोनों ही चीजें पूजन हेतु उपयोग में लाई जाती हैं वहीं इनके द्वारा भगवान को प्रसन्न करने में भी सहायता मिलती है. यह ज्योतीष के साथ साथ आयुर्वेदिक औषधि भी बन जाती हैं. अत: इन दोनों चीजों के गुण इतने विशेष हैं कि इनका सीधा असर हमारे जीवन को प्रभावित करने में सक्षम होता है.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
लौंग एवं हल्दी का शुभ कार्यों से गहरा संबंध है. जहां गुरू की शुभता हेतु हल्दी बहुत सहायक होती है. इसके अलावा शत्रुओं से बचाव हेतु लौंग को बहुत शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु को हल्दी बहुत प्रिय है. इसलिए अगर श्री विष्णु जी को हल्दी का तिलक लगाया जाए तो रुके हुए काम अपने आप पूरे होने लगते हैं. साथ ही घर में धन का आगमन भी तेजी से बढ़ता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
कारोबार और नौकरी में सफलता का उपाय
अगर दिन रात की मेहनत के बावजूद भी नौकरी में तरक्की नही मिल रही है. काम काज धीमा है और तेजी नहीं पकड़ पा रहा है तो ऎसे में हल्दी और लौंग का उपाय कारगर बनता है. सोमवार दिन पानी में लौंग और काली हल्दी मिलाकर घोल बना कर इसे अपने घर के द्वारा पर छीड़कें ऎसा करने से जीवन में बाधाएं दूर होंगी और सकारात्मक उर्जाएं आपके करियर को गति देने में सहायक होंगी.