myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   All problems will go away by worshiping Lord Shri Vishnu in Jyeshtha month.

Jyeshtha Month Vishnu Puja : ज्येष्ठ माह में भगवान श्री विष्णु पूजन से दूर होंगी सभी समस्याएं

My Jyotish Updated 24 May 2024 03:38 PM IST
ज्येष्ठ माह
ज्येष्ठ माह - फोटो : My Jotish

खास बातें

ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो गई है और ऎसे में इस समय किया जाने वाला विष्णु पूजन भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर देने वाला होता है. शास्त्रों के अनुसार इस माह भगवान श्री हरि के पूजन से संकटों से मुक्ति का मिलता है आशीर्वाद. 
विज्ञापन
विज्ञापन
Lord Vishnu: ज्येष्ठ माह  के दौरान नियमित रुप से भगवान विष्णु की सरल विधि से की गई पूजा द्वारा सभी इच्छाओं को पूर्ण कर देने वाली है. इस समय पर हरि भजन करने तथा दान एवं स्नान कार्यों के द्वारा भक्त जीवन में शुभ एवं अच्छे प्रभाव को पाने में सक्षम होते हैं. ज्येष्ठ माह को हिंदू धर्म में भक्ति एवं दान के कार्यों के लिए सबसे अच्छा समय माना गया है धर्म ग्रंथों में इस माह की शुभता का बखान बहुत ही सुंदर रुप में किया गया है. भगवान श्री हरि स्वयं भक्तों को इस माह की शुभता के वर्णन को बताते हैं. हिंदू धर्म में भगवान विष्णु की पूजा  के लिए इस माह को बहुत ही प्रमुख माना गया है. 

ज्येष्ठ माह में भगवान का पूजन देता है सुख समृद्धि का वरदान 

ज्येष्ठ माह को विशेष महत्व दिया गया है और इस माह के समय पर हरि पूजन के साथ जरण एवं नाम सुमिरन की महत्ता के द्वारा सभी प्रकार के सुख मिलने संभव होते हैं. शास्त्रों की मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के दिन यदि भक्त श्री हरि का स्मरण और विधि से पूजन करता है तो उसे कर्मों को शुभता मिलती है. जीवन में पापों का शमन होता है. हर ओर से भक्त को खुशहाली की प्राप्ति होती है. भगवान इस समय पूजन द्वारा शीघ्र प्रसन्न होते हैं. 

ज्येष्ठ माह श्री विष्णु के साथ होता है माता लक्ष्मी का पूजन 

इस माह हरि के साथ लक्ष्मी पूजन के द्वारा भक्त को धन धान्य की प्राप्ति होती है. व्यक्ति के जीवन से अलक्ष्मी का प्रभाव कम होता चला जाता है ओर लक्ष्मी माता का आशीर्वाद भक्त को प्राप्त होता है. यदि इस माह श्री हरि को शंख द्वारा अभिषेक करवाया जाए तो भगवान जल्द ही प्रसन्न होते हैं. भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शंख का पूजन श्री हरि की कृपा पाने का विशेष साधन भी रहा है. इसके द्वारा भक्तों के कष्ट दूर होने सत्यता भी प्रमाणिक है. ज्येष्ठ माह का समय भगवान विष्णु को समर्पित है लेकिन साथ ही इस समय पर देवी लक्ष्मी की कृपा भी भक्तों को पूर्ण रुप से प्राप्त होती है. 

भगवान के पूजन से पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं 

ज्येष्ठ माह के समय पर भगवान विष्णु की पूजा को विशेष महत्व प्राप्त है. इस माह स्नान दान से संबंधित कार्यों के द्वारा भक्त पुण्य फलों को पाते हैं. कहा जाता है कि अगर ज्येष्ठ माह के दिन भगवान श्री हरि की विधि से पूजा की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. भगवान जल्द ही प्रसन्न होते हैं. जीवन की समस्याओं का समाधान भक्तों को प्राप्त होता है. 

ज्येष्ठ माह में स्नान दान का महत्व 
ज्येष्ठ माह को भगवान विष्णु की कृपा पाने का शुभ फल है साथ ही इस समय स्नान दान का भी विशेष प्रभाव होता है. इस माह के दौरान भक्त सूर्योदय से पहले उठ कर स्नान-ध्यान के बाद दान के काम करता है तो उसे शुभ फल मिलते हैं इस माह के दौरान किया गया दान विशेष रुप से जल का दान महादान होता है. इस समय लोग भक्तों को पीने का पानी प्रदान करते हैं तो उन्हें विशेष शुभता मिलती है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X