myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Akshaya Tritiya 2022: 3 Raja Yogas being made on Akshaya Tritiya, know the auspicious time and Choghadiya Muhurta

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, जानें शुभ समय और चौघडीया मुहूर्त 

Myjyotish Expert Updated 27 Apr 2022 03:06 PM IST
अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, जानें शुभ समय और चौघडीया मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, जानें शुभ समय और चौघडीया मुहूर्त - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, जानें शुभ समय और चौघडीया मुहूर्त 


अक्षय तृतीया 3 मई 2022 के दिन मनाई जाएगी वैशाख माह में आने वाला ये पर्व अत्यंत ही महत्वपूर्ण समय होता है. इस दिन को विशेष रुप से कई रुपों से मनाया जाता है. आध्यात्मिक एव धार्मिक पक्ष में इस दिन का संबंध कई तथ्यों से जुड़ा हुआ है. अपने नाम के स्वरुप ही अक्षय तृतीया कभी न खत्म होने वाली समृद्धि का प्रतीक बनती है. भारत त्योहारों का देश है और इसमें कोई दो राय नहीं है. प्रत्येक मौसम अपने साथ कई प्रकार के त्यौहार लाता है जो जीवन को किसी न किसी रंग से भर देते हैं. यह उत्सव ही है जो हमारे भीतर उत्साह को बढ़ाते हैं. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

अक्षय तृतीया मुहूर्त
अक्षय तृतीया मंगलवार, 3 मई 2022 को मनाई जाएगी 
तृतीया तिथि प्रारम्भ - 03 मई 2022 को 05:18 
तृतीया तिथि समाप्त - 04 मई 2022 को 07:32 
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त - 05:39 प्रात:काल से 12:18 तक
अवधि - 06 घण्टे 39 मिनट

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया सोने की खरीदारी मंगलवार, 03 मई 2022 को होगी 
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय प्रात:काल 05:39 से आरंभ होगा और संपूर्ण दिन व्याप्त रहेगा. 

अक्षय तृतीया पर बनने वाले अन्य योग

अक्षय तृतीया हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को पड़ती है इस वर्ष इस तिथि पर कुछ महत्वपुर्ण योगों का भी निर्माण हो रहा है जिसके कारण अक्षय तृतीया के दिन का महत्व कई गुना बढ़ गया है. 

अबूझ मुहूर्त योग -क्षय तृतीया के दिन को अबूझ मुहूर्त का नाम भी प्राप्त होता है इस समय को सबसे उत्तम दिनों के रुप में माना जाता है. इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य बिना किसी मुहूर्त को निकाले सर्वसिद्ध रुप से संपन्न हो सकता है. इस विशेष दिन कोई नवीन कार्य, विवाह, दुकान आरंभ करने, वस्तुओं की खरीदारी करने इत्यादि बातों के लिए शुभस्थ होता है. इस समय पर किए जाने वाले समस्त धार्मिक कार्यों का अक्षय पहल प्राप्त होगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया को एक अत्यंत ही विशेष समय कहा गया है.

अक्षय तृतीया रोहिणी नक्षत्र योग 
इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र का होना शुभता में वृद्धि का कारक बन रहा है. रोहिणी नक्षत्र एक अत्यंत ही शुभ नक्षत्र की श्रेणी में आता है. इस नक्षत्र का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में प्रेम ओर सौभाग्य की वृद्धि करने वाला होता है ऎसे में इस समय पर किए जाने वाले सभी कार्यों की शुभता स्वत: ही बढ़ जाती है. 

अक्षय तृतीया शोभन योग 
इस बार अक्षय तृतीया के दिन शोभन योग क अनिर्माण हो रहा है. शोभन योग भी 27 योगों में एक विशेष शुभ योग माना गया है. यह योग इस तिथिति के साथ मिलकर शुभदायक फलों को प्रदान करने वाला है. 
मंगलवार रोहिणी नक्षत्र नक्षत्र, शोभन योग उच्च राशि में स्थिति चंद्रमा का प्रभाव इन सभी दुर्लभ योगों की स्थिति के कारण अक्षय तृतीया का दिन अत्यंत ही शुभदायक होगा. 

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल

अक्षय तृतीया के दिन का चौघड़िया मुहूर्त
 दिन का चौघड़िया
रोग : 05:49 से 07:28 
उद्बेग : 07:28  से 09:06 (वार वेला)
चर : 09:06 से 10:45
लाभ : 10:45 से 12:23 
अमृत : 12:23 से 02:02 
काल : 02:02 से 03:41 (काल वेला)
शुभ : 03:41 से 05:19 
रोग : 05:19 से 06:58
रात का चौघड़िया
काल : 06:58 से 08:19
लाभ : 08:19 से 09:41 (काल रात्रि)
उद्बेग : 09:41 से 11:02 
शुभ : 11:02  से 12:24 
अमृत : 12:24 से 01:45
चर : 01:45 से 03:07  
रोग : 03:07 से 04:28 
काल : 04:28 से 05:50

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X