myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Aghan: Worshiping Shri Krishna in the month of Aghan gives special results.

Aghan: अगहन माह में श्रीकृष्ण का पूजन देता है विशेष फल

Acharyaa RajRani Updated 07 Dec 2023 10:00 AM IST
Aghan
Aghan - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
 हिंदू पंचांग अनुसार हर माह का अपना विशेष लाभ मिलता है और हर माह के दौरान कुछ कार्य यदि मुख्य रुप से किए जाएं तो इनका लाभ भी बहुत मिलता है. सभी महीने बेहद खास और महत्वपूर्ण हैं. सभी महीनों का अपना-अपना खास महत्व रहता है. हिंदू माह के अनुसार अगहन माह नौवां महीना होता है जो सबसे खास होता है. इसे मार्गशीर्ष भी कहा जाता है. इसके नाम से ही स्पष्ट है, यह सभी मासों में सर्वोत्तम मास है. इस माह में भगवान कृष्ण का पूजन उत्तम होता है क्योंकि भगवान को यह मास अत्यंत प्रिय भी रहा है.

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

इस माह के दौरान पर पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष लाभ माना गया है. स्नान के साथ दान इत्यादि कार्यों से शुभ फल मिल्ते हैं. हर प्रकार के संकटों और चिंताओं से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं की कैसे इस माह में श्री कृष्ण भगवान का पूजन करने से मिलते हैं विशेष फल. 

अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण

अगहन माह कब से कब होता है
कार्तिक माह की समाप्ति के साथ ही अगहन माह शुरू होता है. इस दौरान भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है और इसे अगहन माह भी कहा जाता है. अगहन के दौरान खरमास भी आता है जो आध्यात्मिक दृष्टिकोण से विशेष होता है. अगहन में आनी वाली एकादशी का पूजन शुभता देने वाला होता है. इस समय पर श्री कृष्ण का पूजन भक्तों को शक्ति और संपन्नता का सुख देता है. 

अगहन माह पूजन लाभ 
अगहन की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा मृगशिरा नक्षत्र में होता है इसलिए इसे अगहन कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस महीने में भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है और कहा जाता है कि जो व्यक्ति विधि-विधान से कान्हा जी की पूजा करता है, वह अपने जीवन में सभी सुखों का आनंद लेता है और मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्त करता है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

अगहन माह में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस माह पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगहन के दौरान लोग अच्छे स्वास्थ्य के लिए गंगा स्नान करते हैं. इस माह में तुलसी की पूजा करना शुभ माना जाता है और तुलसी की परिक्रमा भी करनी चाहिए. साथ ही इस महीने सुबह-शाम घर में दीपक जलाने से नकारात्मकता दूर होती है.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X