Adhik Maas Amavasya 2023: अधिकमास अमावस्या पर बना खास संयोग, देगा इन राशियों को लाभ
- फोटो : my jyotish
अधिमकमास अमावस्या का समय इस बार 16 अगस्त 2023 को है. अमावस्या के दिन स्नान, दान और पितरों का श्राद्ध करने से पितृदोष, कालसर्प दोष और शनि दोष से मुक्ति के विषय में बताया गया है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस समय पर बनने वाले योगों का असर व्यक्ति के जीवन पर अवश्य पड़ता है. व्यक्ति को जन्मों-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और परिवार में खुशियों का आगमन होता है. कई वर्षों के बाद अधिकमास अमावस्या पर कुछ विशेष योग होंगे जब ग्रह-नक्षत्रों की चाल कुछ राशियों के लिए नौकरी, व्यापार और धन लाभ के योग बनाएगी. आइए जानते हैं किन राशियों को मिलेगा लाभ.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
अधिक मास अमावस्या 2023 इन राशियों को होगा लाभ
मेष राशि
इस साल की अधिक मास अमावस्या मेष के लिए बहुत खास होने वाली है. बिजनेस में अच्छा मुनाफ मिलेगा. और करियर में आगे बढ़ पाएंगे. धन में वृद्धि से आर्थिक स्थिति को मजबूती भी प्राप्त होगी. दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी वैवाहिक जीवन में शांति का योग बनेगा. संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है और इस समय रुका हुआ धन वापस मिलने के प्रबल योग भी बनेंगे. अमावस्या के दिन गरीबों को भोजन कराएं.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
वृषभ राशि
अधिकमास अमावस्या पर वृषभ राशि वालों के अच्छी स्थिति निर्मित होगी. करियर की समस्या समाप्त होंगी तथा अच्छी नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. जो लोग बिजनेस में नई डील करने का सोच रहे हैं उन्हें फायदा मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नई जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल रहेंगे. इस समय मानसिक रुप से कई चीजों के लिए खुद को मजबूत पाएंगे. स्वास्थ बेहतर रहेगा. अमावस्या के दिन खीर का दान करें.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
तुला राशि
अधिकमास अमावस्या तुला राशि वालों के लिए बेहतर होगी. परेशानियों से निजात पाने का मौका मिलेगा, पैतृक संपत्ति को लेकर चल रही परेशानी दूरी होगी. नौकरीपेशा वालों के प्रमोशन के आसार हैं. अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे, जिसका परिणाम भी देखने को मिलेगा. शादी के योग्य लोगों के जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी. शीघ्र शादी के योग बन सकते हैं. अमावस्या के दिन दूध का दान अवश्य करें.
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं पर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराएं -Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja at Trimbakeshwar Jyotirlinga Online
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए अमावस्या पर बन रहे कुछ योग बेहतर प्रभाव दे सकते हैं. कार्य क्षेत्र में विकास का समय होगा. आत्म विश्वास में बढ़ोत्तरी का भी समय रहने वाला है. धर्म-कर्म के काम में रुचि ले सकते हैं तथा कुछ यात्राएं भी इस समय पर रहने वाली हैं. नौकरी और धन प्राप्ति में आ रही दिक्कतें दूर हो सकती है. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. व्यापार करने वालों के लिए ये अच्छा समय है. इस समय पर किया गया दान आपके संकटों को दूर कर देने वाला होगा.