myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   According to astrology, which career will be favorable for you

जाने ज्योतिष के अनुसार कौन सा करियर होगा आपके लिए अनुकुल

My Jyotish Expert Updated 27 Feb 2020 04:48 PM IST
जाने ज्योतिष के अनुसार कौन सा करियर होगा आपके लिए अनुकुल
जाने ज्योतिष के अनुसार कौन सा करियर होगा आपके लिए अनुकुल - फोटो : My jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
आपके करियर का चुनाव आपकी पर्सनालिटी , आपकी पसंद को भी दर्शाता हैं । करियर का सही या गलत चुनाव आप पर बहुत प्रभावशाली होता हैं। नौकरी या व्यवसाए आज मानव जाती का अभिन्न अंग बन गया है।  करियर का चुनाव मन पसंद हो  तो काम करने में भी आनंद आता हैं । यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जिसे लोगों से बात चीत करना अधिक पसंद नही है तो ज़ाहिर सी बात है ,आप एक ऐसे करियर का चुनाव करेंगे जिसमे आपको कम से कम लोगों के साथ संपर्क करना पड़े ।



कोई भी कार्य करने से पहले या कोई भी करियर पाथ चुनने से पहले यह जानना बहुत जरुरी हैं की आप किस तरह के व्यक्ति है । आपके जीवन के लिए कैसा करियर पर्याप्त होगा । एक अच्छा करियर एक अच्छी सोच व उस सोच और इच्छा पर अमल करने के प्रयासों का परिणाम होता है । कंपनी मे तो अनेकों प्रकार के कार्य होते है । आपकी जन्म कुडंली आपके व्यक्तित्व या पर्सनालिटी का विवरण करके यह बताती है कि कौन सा कार्य आपके लिए उचित होगा और कहां आपको कार्य में कठिनाईयां आ सकती है ।

सभी के काम करने का अपना अपना तरीका व गुण और स्वभाव होते है । ऐसे में आप किस तरह के कार्यस्थल पर सरलता से अपना जीवन लक्ष प्राप्त करेंगे ये सोचना अधिकतम महत्वपूर्ण हो जाता है । हर किसी के काम करने का तरीका अलग होता है जिनमें कुछ लोग जिनकी कार्यकुशलता दुसरों से ज्यादा आकर्षित होती है अकसर लोगो को पसंद आते है ।किसी भी नियुक्ता को काम व कार्यालय की जरुरत के अनुसार ही लोग अच्छे लगते हैं ।

एक व्यकित के अंदर तौर- तरीके व रवैये की पहचान का विशेष स्थान होता है कार्यस्थल पर खुश व संतुष्ट रहने के लिए आपका काम को समझने से पहले अपने आस-पास के वातावरण को समझना अति आवश्क हैं । अगर काम की जगह आपकी आदतों से मेल खाती हो तो काम करना और भी आसान हो जाता है । व्यवसाय को मुख्यता से दशम भाव और दशमेश यानि दशम भाव के स्वामी से देखा जाता है । दशम भाव कुडंली का सबसे सक्रिय भाग माना जाता है । दशम भाव कर्म या काम से जुड़ा होता है, और नौकरी से अपनी आजिविका कमाना भी एक महत्वपुर्ण कर्म है ।

कुडंली के सबसे शुभ त्रिकोन भाव - पंचम भाव या पूर्व पुण्य भाव से छठा भाव है दशम भाव जोकि पुण्य के सभी अनभिज्ञ भावों से भी जुड़ा है ।जिसे सीधा पूर्व कर्म व भाग्य से जुड़ा माना गया हैं । मंगल ग्रह को दशम भाव में दिग्बली माना गया है क्योकि यह जातक को असाधारण प्रशासनिक कुशलता प्रदान करता है । इसमें शनि के भाव सही तो नहीं माने जाते पर व अच्छे राजनेतिज्ञ बन सकते हैं।
 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X