myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   5 upaay to please Hanumanji

Hanuman Ji ke Upay: हनुमान जी प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 11 Jun 2024 05:01 PM IST
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Hanuman Ji ke Upay: हनुमान जी को कई प्रकार की चीजों का भोग लगाया जाता है। लेकिन यदि कोई जातक इन 5 उपायों को अपनाता है, तो उन पर अवश्य ही हनुमान जी की कृपा बरसती है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो 5 उपाय।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hanuman Ji ke Upay: हनुमान जी आठ चिरंजीवियों में से एक है। जब भी कोई व्यक्ति संकट में होता है, तो वह बजरंगबली का नाम जरूर लेता है। हनुमान जी अपने सभी भक्तों को कष्ट औ रसंकट से बाहर निकलते हैं। हनुमान जी को बुद्धि विद्या का कारक भी माना जाता है।

आपन तेज सम्हारो आपै।
तीनों लोक हांक तें कांपै।।
 
भूत पिसाच निकट नहिं आवै।
महाबीर जब नाम सुनावै।।


हनुमान चालिसा की इन पंक्तियों का अर्थ है, कि हनुमान जी का वेग इतना अधिक है, जिसे वह स्वयं ही संभाल सकते हैं। उनकी गर्जना से तीनों लोक में कांप जाता है।  जहां भी महावीर का नाम लिया जाता है, वहां पर भूत-पिशाच नहीं आते हैं। इसलिए हनुमान जी अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। तो आइए जानते हैं कि उनकी कृपा पाने के लिए हम कौन से उपाय कर सकते हैं।


1. हनुमान जी को चढ़ाएं पान का बीड़ा


हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे पहला उपाय है कि आप हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं। यह विशेष उपाय आप मंगलवार के दिन अपना सकते हैं, क्योंकि कहा जाता है कि हनुमान जी को पान का बीड़ा अति प्रिय है। लेकिन आपको ध्यान देना चाहिए कि इसमें किसी भी प्रकार से तंबाकू, चूना या सुपारी नहीं मिली हो। कहा जाता है कि यदि आप मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को पान का पीड़ा चढ़ाते हैं, तो आपके रोग और कष्ट दूर होते हैं। साथ ही बल, बुद्धि और विद्या में भी वृद्धि होती है। आपने यह तो सुना होगा कि बीड़ा उठाना अर्थात् किसी भी कार्य का उत्तरदायित्व अपने ऊपर लेना, इसी प्रकार से जब आप हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाते हैं, तो हनुमान जी अपने ऊपर भक्त जनों के समस्त संकटों का बीड़ा उठा लेते हैं।
 

2. हनुमान जी को लगाए मीठा भोग


हनुमान जी को मीठा भोग चढ़ाने से वह अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप हनुमान जी को केवल केसरिया रंग के लड्डू या बूंदी का ही भोग लगाएं। इसके साथ ही कुंडली में यदि कोई पाप ग्रह है या फिर मंगल का दूष्प्रभाव है, तो भी वह काबू में रहता है और मंगल दोष भी दूर होता है। 
 

3. हनुमान जी को अर्पित करें नारियल


यदि आपको लगता है कि आपके ऊपर कोई बला आने वाली है, तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी को नारियल चढ़ाना चाहिए। नारियल चढ़ाने से भक्तजनों को गरीबी से भी मुक्ति मिलती है, इसके लिए आपको कम से कम 11 मंगलवार के दिन नारियल चढ़ाने का प्रयत्न करने चाहिए। नारियल चढ़ाने से आपके रूके हुए कार्य सफल होते हैं और बूरी नजर से दूर होती है।
 

4. हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं


हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से, हनुमान जी के साथ-साथ भगवान श्री राम की भी कृपा प्राप्त होती है। भक्तजनों के समस्त बिगड़े हुए काम सफल होते हैं, इसके साथ ही मंगल दोष भी शांत होता है। कहा जाता है कि सिंदूर चढ़ाने से जातक की एकाग्रता शक्ति बढ़ती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जो जातक प्रति शनिवार और मंगलवार हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाता है, उनकी समस्त इच्छाएं भी पूर्ण होती हैं।
 

5. हनुमान जी को चढ़ाएं तुलसी 


मान्यता के अनुसार, कहा जाता है कि हनुमान जी को तुलसी बेहद पसंद है, इसलिए आपको हर मंगलवार हनुमान जी को तुलसी या तुलसी के पत्ते चढ़ाने चाहिए। तुलसी की माला चढ़ाने से भक्तजनों के समृद्धि के द्वार खुलते हैं, धनलाभ के अवसर खुलते हैं। यदि आप प्रतिदिन हनुमान जी को तुलसी की माला या फिर तुलसी के पत्ते चढ़ाने के लिए अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं, तो भी यह स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए लाभकारी होता है, क्योंकि तुलसी में अपने आस-पास सकारात्मक प्रभाव छोड़ती है।
 
तो, इस प्रकार से आप उपरोक्त उपायों को अपनाकर हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे ज्योतिषाचार्यो से संपर्क करें।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X