श्रावण मास में इस शिवस्तोत्र का फल :-
संसार में दरिद्रता से बड़ा कोई दुःख नहीं है। कहा गया है कि नहीं दरिद्र सम दुख जग माही। किन्तु, जब शिव-शम्भू की कृपा हो जाए तो चिंता की कोई बात ही नहीं। समस्त संसार में शिव जी ही इतने समर्थ हैं, जो कुछ भी बदल सकते हैं। जीवन से मृत्यु तक सब भोलेनाथ बदल सकते हैं। शास्त्र का प्रमाण है कि भावी मेट सकहिं त्रिपुरारी अर्थात् त्रिपुर दैत्य के शत्रु शिव जी भविष्य को बदल सकते हैं या मिटा सकते हैं। इसलिए, यदि शिव जी से धन- प्राप्ति की प्रार्थना की जाए, तो वे शीघ्र ही अपने भक्त को रंक से राजा बनाकर मालामाल कर देते हैं। शास्त्रों ने दरिद्रता दूर करने के लिए दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्र के पाठ को शीघ्र धन प्राप्ति का साधन बताया है।
सावन का पवित्र माह शिव जी को अत्यन्त प्रिय है। इस पावन माह में जो भक्त सच्ची श्रद्धा और भक्ति से शिवजी का पूजन करता है, तो वे अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं। सावन में दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्र के जाप के साथ पूरी शुद्धता तथा विधि-विधान से शिवलिंग का अभिषेक व पूजन करने या करवाने से व्यक्ति की जन्मों की दरिद्रता सदैव के लिए ख़त्म हो जाती है। जब दरिद्रता समाप्त हो जाती है, तो व्यक्ति को समाज में सम्मान मिलता है। पार्वती पति महादेव की कृपा से हर जगह उसकी तारीफ़ होती है।
हमारी सेवाएं :-
दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्र का पाठ व शिवलिंग अभिषेक सुयोग्य ब्राह्मण आचार्य जी द्वारा पूरे विधि-विधान से आपकी व आपके परिवार की दरिद्रता को मिटाने व माँ लक्ष्मी की जल्दी प्राप्ति के लिए सभी श्लोकों का जाप एवं अभिषेक संपन्न किया जाएगा। पूजन से पूर्व आचार्य जी संकल्प कराएंगे। पूजा के समय आपको एक लिंक भेजा जाएगा जिसके माध्यम से आप पूजा को लाइव देख सकेंगे।
पिछली पूजा की तस्वीरें और वीडियो
Valentines Day : राशि के अनुसार गुलाब देकर करें अपने वैलेंटाइन को बनाएं स्पेशल
Vastu Tips for Love: मनचाहे प्यार के लिए अपनाएं वास्तु के ये आसान उपाय.
Magh Purnima Upay : माघ पूर्णिमा के दिन करें यह उपाय, मिलेगा धन का लाभ
Jupiter Rise 2023: बृहस्पति का उदय होना इन राशियों के लिए होगा अपार लाभ का मौका
अस्वीकरण : myjyotish.com न तो मंदिर प्राधिकरण और उससे जुड़े ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व करता है और न ही प्रसाद उत्पादों का निर्माता/विक्रेता है। यह केवल एक ऐसा मंच है, जो आपको कुछ ऐसे व्यक्तियों से जोड़ता है, जो आपकी ओर से पूजा और दान जैसी सेवाएं देंगे।