Rs. 2,500
लाभ -
भगवान कालभैरव को शनि का अधिपति देव बताया गया है । शनि पीड़ा से मुक्ति के लिए एवं राहु-केतु से प्राप्त हुई पीड़ा और कष्ट की मुक्ति के लिए भैरव उपासना से उच्च और कोई उपाय नहीं है। शत्रु के नाश में भी कालभैरवनाथ जी सर्वोपरि हैं और कभी-कभी ये भी देखने में आता है कि शत्रु अपने द्वेष को त्याग कर मित्र बन जाता है।
पूजा की विधि-
काल भैरव जयंती को श्री भैरवनाथ भगवान की पूरे विधिविधान से पूजा की जाती है । जिसमें उन्हें शराब का प्रसाद चढ़ाया जाता है ।
पूजा ऑर्डर करने के पश्चात, एक दिन पहले हमारे द्वारा आपको फोन पर सारी जानकारी दी जाएगी व पूजा के दिन पंडित जी द्वारा फोन पर आपका संकल्प कराया जाएगा ।
प्रसाद :
1. सूखा मेवा
2. एनर्जाइज्ड काला धागा (गले में 21 दिन पहनें उसके बाद इसे बहते पानी में बहा दें )