108 हनुमान चालीसा पाठ का लाभ:·
108 हनुमान चालीसा पाठ :
श्री हनुमान जी बल और बुद्धि के देवता हैं। वे हर बुरी बलाओं से बचाने वाले और उससे मुक्ति दिलाने वाले देवता हैं। बजरंग बली अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाए रखते हैं। श्री हनुमान जी के अतुलित तेज, बल और महिमा का गान है श्री हनुमान चालीसा, जिसका पाठ करने से सभी प्रकार के दु:ख, दोष दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
श्री हनुमान चालीसा का भक्ति—भाव से पाठ करने पर व्यक्ति को अपने भीतर दैवीय सकरात्मक शक्तियों के होने का आभास होता है। हनुमत कृपा से उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। किसी भी बड़ी विपदा के समय श्री हनुमान चालीसा का पाठ बजरंग बली का आशीर्वाद दिलाते हुए संकटों से उबारने वाला साबित होता है। शनि की सनसनी हो या फिर जीवन से जुड़ी कोई कष्ट, उसे दूर करने और मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए शीघ्र ही करवाएं श्री हनुमान चालीसा का 108 पाठ।
श्री हनुमान चालीसा का 108 पाठ संपन्न होने पर आपको भेजा जाएगा यह प्रसाद:
Nazar Dosh: नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए यह आसान उपाय देते हैं राहत
Ganesh Visarjan 2023: गणेश विसर्जन के दौरान इन नियमों का रखें ध्यान, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
Anant Chaturdarshi 2023: आखिर क्यों और कब मनाया जाता है अनंत चतुर्दशी पर्व जानें पूजा का शुभ समय