यह गोचर आपको निम्नलिखित परिणाम दे सकता है -
जानिये राहु–केतु का यह गोचर आपके जीवन में क्या शुभ एव अशुभ घटित कर सकता है। इस रिपोर्ट से आप अपने में होने वाले परिवर्तनों के बारे में पहले से जान सकते हैं, जिससे आप भविष्य में होने वाली घटनाओं के लिए पहले से अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
छाया ग्रह के रूप में जाने जाने वाले राहु-केतु हानि, अवांछित परिवर्तन, स्थानांतरण, टकराव, अनिश्चितता, भविष्य के डर के प्रतीक हैं। 06.03.2019 को गोचर में राहू-केतु अक्ष कर्क-मकर राशी से पलायन करते हुए अगले 18 माह के लिए मिथुन-धनु राशी पर गोचर करेंगे। जिन जातकों का जन्म लग्न, सूर्य अथवा राशि मिथुन या धनु है अथवा जो जातक राहू, बुध या धनु दशा के प्रभाव में हैं, उन जातकों के लिए यह गोचर कष्टकारी हो सकता है।
रिपोर्ट में होगा:
Aaj Ka vrishchik Rashifal, आज का वृश्चिक राशिफल, 02 जून 2023