Vaisakh Purnima 2023: भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने हेतु करें यह अचूक उपाय।
- फोटो : google
वैशाख पूर्णिमा की तिथि बहुत ही शुभ और लाभकारी मानी जाती है. प्रत्येक माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का अपना अलग महत्व होता है. इस विशेष दिन पवित्र नदी में स्नान-दान का और विधि-विधान से पूजा-पाठ करना शुभ फल प्रदान करता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है और जीवन में समृद्धि प्राप्त होती है. इस दिन व्रत रखने का भी विधान है. जो भी ऐसा करते हैं उनके सभी कष्ट भगवान विष्णु हर लेते हैं.
अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात
-पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करना बहुत की शुभ माना जाता है. इस विशेष दिन किसी पवित्र नदी में जाकर स्नान करना, खास करके गंगा नदी में स्नान करना शुभ होता है.ऐसा करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. यदि नदी में जाकर स्नान करना संभव न हो तो घर में स्नान करने से पहले पानी में गंगा जल डाल लें और फिर ही स्नान करें.
-पूर्णिमा के दिन गीता का पाठ करने से भी जीवन में सुख-समृद्धि आती है. मान्यता है कि ऐसा करने से साधक के ऊपर भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं.
-इस विशेष दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की आराधना करना भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से साधक को आर्थिक तौर पर लाभ होता है और उसका धन भंडार हमेशा भरा रहता है. इसके अलावा आपकी हर मनोकामना पूर्ण भी हो जाती है.
-
धार्मिक मान्यता के अनुसार पूर्णिमा के दिन पति-पत्नी को चंद्रमा को दूध का अर्घ्य देना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और रिश्ता मजबूत होता है.
-पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं और साधक को बुरे परिणाम हासिल होते है. इसलिए पूर्णिमा पर तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
शनि जयंती पर शनि शिंगणापुर मंदिर में कराएं तेल अभिषेक