Tuesday Remedies: मुश्किलों से बचने हेतु भूल कर भी न करें मंगलवार को यह काम।
- फोटो : google
सनातन परंपरा में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता या फिर ग्रह विशेष के लिए शुभ माना गया है. मंगलवार का दिन भूमिपुत्र मंगल देवता और पवनपुत्र श्री हनुमान जी की साधना-आराधना के लिए जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन इन दोनों ही देवताओं की पूजा करने पर साधक को बल, बुद्धि, विद्या, तेज क आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सनातन परंपरा में जिस प्रकार सप्ताह के प्रत्येक दिन में ग्रह या देवता विशेष की पूजा का उपाय बताया गया है, उसी प्रकार इन दिनों में कुछ कार्यों को करने के लिए मना भी किया गया है.
अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात
1. धारदार चीजें न खरीदें
ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार का धारदार हथियार नहीं खरीदना चाहिए. मंगलवार के दिन कैंची, चाकू आदि खरीदना बड़ा दोष माना गया है.
2. तामसिक चीजों को हाथ भी न लगाएं
मंगलवार को हनुमान जी का वार कहा जाता है और हनुमान जी की पूजा में साफ-सफाई और सात्विकता का बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है. ऐसे में मंगलवार के दिन शुभ फल की चाह रखने और अशुभ फल से बचने के लिए व्यक्ति को भूलकर भी मंगलवार के दिन तामसिक चीजों का सेवन न करें. मान्यता है कि मंगलवार के दिन मांस-मदिरा आदि का सेवन करने से जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
3. तब नमक न करें सेवन
मंगलवार के दिन यदि आप व्रत रखते हैं तो आपको इस दिन प्रसाद में भी नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. मंगल के दिन नमक का सेवन करना शुभ नहीं माना गया है. मंगलवार का व्रत करने वाले को इस दिन गेहूं और गुड़ से बनी चीजों का सेवन करना चाहिए.
4. किसी को न दें पैसे उधार
ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन भूलकर भी किसी को कर्ज नहीं देना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन किसी भी व्यक्ति को दिया गया उधार जल्द वापस नहीं मिलता है. हालांकि मान्यता यह भी है कि इस दिन यदि किसी का उधार लौटाना शुरु किया जाए तो वह जल्दी खत्म हो जाता है.
शनि जयंती पर शनि शिंगणापुर मंदिर में कराएं तेल अभिषेक
5. भूलकर न कटवाएं बाल और नाखून
मंगलवार के दिन काले कपड़े पहनने, बाल और नाखून कटवाने की भी मनाही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन गृह प्रवेश शुभ नहीं माना गया है.