Narasimha Jayanti 2023: कब है नरसिंह जयंती, जानें भगवान विष्णु के इस अवतार की क्यों होती है पूजा
- फोटो : google
हिंदू मान्यता के अनुसार जब-जब पृथ्वी पर पाप की वृद्धि और धर्म की हानि हुई तब-तब भगवान श्री विष्णु ने धर्म अपने भक्तों की रक्षा के लिए अवतार लिया. भगवान श्री विष्णु के दस अवतारों में भगवान नरसिंह को उनका चौथा अवतार माना जाता है.
आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल
श्रीहरि के आधे सिंह और आधे मनुष्य की आकृति वाले अवतार के बारे में मान्यता है कि इसका प्राकट्य उनके अनन्य भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए हुआ था, जिसे राजा हिरण्यश्यप नाम का राक्षस सिर्फ इसलिए मार डालना चाहता था क्योंकि वह उसकी बजाय श्री हरि की पूजा करता था.
नरसिंह जयंती का शुभ मुहूर्त
भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले नरसिंह भगवान की जयंती हर साल वैशाख मास की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली के समय के मुताबिक इस साल वैशाख मास की चतुर्दशी तिथि
03 मई 2023 को रात्रि 11:49 बजे शुरु हो कर 04 मई 2023 को प्रात:काल 11:44 बजे समाप्त होगी.
ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 04 मई 2023 को ही नरसिंह जयंती का पावन पर्व मनाया जाएगा. इस दिन भगवान नरसिंह की पूजा के लिए सबसे उत्तम समय
04 मई 2023, गुरुवार को सायंकाल 04:18 से लेकर 06:58 बजे तक रहेगा, जबकि नरसिंह जयंती व्रत का पारण अगले दिन यानि
05 मई 2023 को प्रात:काल 05:38 बजे के बाद कभी भी किया जा सकता है.
भगवान नरसिंह की पूजा विधि
नरसिंह जयंती पर भगवान नरसिंह की पूजा करने के लिए साधक को इस पर्व वाले दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करना चाहिए. इसके बाद सबसे भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और उसके बाद इस व्रत को विधि-विधान से करने का मन में संकल्प लेना चाहिए. भगवान नरसिंह की पूजा करने के लिए उनकी मूर्ति या चित्र को घर के ईशान कोण में एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर स्थापित करें और उन्हें गंगाजल से स्नान कराएं. इसके बाद उन्हें पीले पुष्प, वस्त्र, धूप, दीप, फल, मिठाई आदि अर्पित करना चाहिए.
भगवान नरसिंह की पूजा का उपाय
भगवान नरसिंह का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी पूजा में यदि संभव हो तो गाय के दूध से बने घी का दीया जलाना चाहिए. साथ ही साथ भगवान नरसिंह को लाल कपड़े में लिपटा हुआ नारयिल अर्पित करें और उसके बाद नरसिंह स्तोत्र का पाठ अथवा भगवान नरसिंह के मंत्र ‘नृम नृम नृम नर सिंहाय नमः’ का कम से कम 11 माला जप जरूर करें.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
मान्यता है कि भगवान नरसिंह की पूजा से जुड़े इस उपाय को करने से शीघ्र ही उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान नरसिंह की पूजा करने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी किसी शत्रु या बाधा का भय नहीं रहता है.